Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kannauj accident little carelessness and lives workers were in danger ambulances were seen instead trains at station

कन्नौज हादसा: थोड़ी सी लापरवाही और आफत में पड़ गई मजदूरों की जान, स्टेशन पर ट्रेन की जगह दिखीं एंबुलेंस

  • रेलवे स्टेशन पर हो रही बिल्डिंग के निर्माण में थोड़ी सी लापरवाही ने कई मजदूरों की जान आफत में डाल दी। हादसा इतना भीषण था कि अफसर ही नहीं आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। आलम ये था कि रेलवे स्टेशन पर दिखने वाली ट्रेन की जगह यहां एंबुलेंस की लाइन लगी थी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कन्नौजSat, 11 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर हो रही बिल्डिंग के निर्माण में थोड़ी सी लापरवाही ने कई मजदूरों की जान आफत में डाल दी। हादसा इतना भीषण था कि अफसर ही नहीं आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। आलम ये था कि रेलवे स्टेशन पर दिखने वाली ट्रेन की जगह यहां एंबुलेंस की लाइन लगी थी। स्टेशन के बाहर लोगों की भीड़ भी जमा थी। हादसे के बाद एक के बाद एक मजदूर को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। अस्पताल के बाहर खड़ी भीड़ इस मंजर को अपनी आंखों से देख रही थी और लापरवाह लोगों को कोसती नजर आई।

शनिवार की दोपहर कन्नौज में हुए हादसे ने हर किसी को दहला कर रख दिया। जैसे ही इमारत ढही तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में निर्माणाधीन बिल्डिंग के आसपास काम कर रहे अन्य लोग दौड़ पड़े और शोर मचाना शुरू कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए। हालांकि सूचना के बाद राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने तुरंत मजदूरों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक छह घायलों को निकाला गया और स्टेशन के बाहर खड़ी एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:कन्नौज में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 20 मजदूर

हादसे का लापरवाह कौन? जांच कराएंगे अफसर

पुलिस के अनुसार शटरिंग गिरने के कारण इतना बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल रेलवे स्टेशन पर हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के अनुसार बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। बिल्डिंग में लेंटर पड़ना था, इसके लिए शटरिंग लगाई गई थी, लेकिन शटरिंग अचानक से गिर गई और उसके नीचे काम कर रहे मजदूर दब गए। बचाव अभियान की निगरानी के लिए अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब निर्माणाधीन छत की शटरिंग गिर गई। उन्होंने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता फंसे हुए मजदूरों को बचाना है। हम बचाव प्रयासों के लिए अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें