नशेड़ी हैं कंगना रनौत, कांग्रेस यूपी चीफ अजय राय का तीखा पलटवार, पीएम मोदी को भी घेरा
- कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर मंगलवार को तीखा हमला बोला। किसानों पर बयान को लेकर अजय राय ने कहा कि कंगना रनौत हमेशा नशे में रहती हैं। वह हमेशा ही किसानों को गाली देती रहती हैं। अजय राय ने इसे लेकर पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी घेरा।
कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पर मंगलवार को तीखा हमला बोला। किसानों पर बयान को लेकर अजय राय ने कहा कि कंगना रनौत हमेशा नशे में रहती हैं। वह हमेशा ही किसानों को गाली देती रहती हैं। अजय राय ने इसे लेकर पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी घेरा। कहा कि बयान से पल्ला झाड़ने से कुछ नहीं होगा। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को कंगना के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
वाराणसी में अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि वह बेफिजूल बयानबाजी करती रहती हैं। हमेशा नशे में ही रहती हैं। किसानों को गाली और गोली देने का काम करती हैं। जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि एक सांसद ऐसे बयान दे रहा है। नशे की बात कर रहा है। वो खुद हमेशा नशे में रहती हैं। मेरी मांग है, मोदी जी से और भाजपा पार्टी से कि वो तुरंत कंगना रनोट को भाजपा से निष्कासित करें। वो बांग्लादेश की बात कर रही हैं लेकिन यह बताएं कि भाजपा की सरकार ने वहां के कितने हिंदुओं को यहां शरण दी? कितने हिंदुओं के लिए शिविर लगाए गए।
अजय राय ने कहा कि कंगना ने किस स्पेशल कैमरे से देख लिया कि किसान आंदोलन में रेप और मर्डर की घटनाएं हो रही थीं। कंगना ने किसानों को ही नहीं, बल्कि हम सबको गाली दी है। अजय राय ने कहा कि हम सब किसान पुत्र हैं। हमारी रगों में किसानों का खून दौड़ रहा है। कंगना ने पूरे किसान समाज को गाली दी है। हमारी मोदी जी और नड्डा जी से मांग है कि उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाए। खाली यह कहकर कि यह उनका व्यक्तिगत बयान है, भाजपा अपना पीछा नहीं छुड़ा सकती।
अजय राय ने शेख हसीना को लेकर पीएम मोदी को भी घेरने की कोशिश की। अजय राय ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में गुरुवार को वाराणसी के शहीद उद्यान से निकाली गई हिंदू आक्रोश रैली का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं बनारस में उस दिन नहीं था। बांग्लादेश के नाम पर भाजपा-आरएसएस के लोगों ने यात्रा निकालकर काशी की सड़कों पर अराजकता फैलाई है। मैं भारत के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद से यह भी पूछना चाहता हूं कि वो बताएं शेख हसीना कहां हैं? पूरा देश जानना चाहता है कि हसीना को कहां छिपा रखा है?