Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़just pay attention otherwise vehicle registration permit and driving license will also be cancelled

जरा ध्‍यान दीजिए वरना रद्द हो जाएगा गाड़ी का रजिस्‍ट्रेशन-परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस भी

  • ट्रैफिक नियमों के पालन पर ध्‍यान दें वरना किसी दिन आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और परमिट निरस्त हो जाएगा। ट्रैफिक विभाग की तरफ से अब इन सभी वाहन और उसके स्वामियों/चालक का रजिस्ट्रेशन और डीएल निरस्त कराने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा जा रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 02:55 PM
share Share

Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ने के आदी वाहन चालक जरा ध्‍यान दें और अपनी ये आदत तत्‍काल सुधार लें। वरना होगा यह कि किसी दिन आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और परमिट निरस्त हो जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस (DL) निरस्त कराने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने गोरखपुर शहर में लगातार नियम तोड़ रहे वाहनों की तलाश की, तो उनकी संख्या 21 सामने आई। ये सभी वाहन 12 या उससे अधिक बार ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए शहर में फर्राटा भरते पाए गए हैं। इसमें स्कूटी से लेकर बस तक शामिल हैं। दो स्कूटी सवार ऐसे मिले, जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ने का रिकार्ड बना रखा है। एक का 89 दूसरे का अब तक 80 बार चालान किया जा चुका है। ट्रैफिक विभाग की तरफ से अब इन सभी वाहन और उसके स्वामियों/चालक का रजिस्ट्रेशन और डीएल निरस्त कराने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा गया है।

एसपी ट्रैफिक की तरफ से लिखे गए पत्र में यह बताया गया है कि अब तक चालान किए गए वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान 21 ऐसे वाहनों की पहचान हुई है जिनके वाहन स्वामी/चालक द्वारा बार-बार ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। इनका कई बार चलान किया गया है उसके बाद भी इनमें सुधार नहीं दिख रहा है। उन्होंने ऐसे वाहनों के रजिस्ट्रेशन/परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इसी के साथ उन वाहनों का डिटेल और उनका अब तक कितने बार चालान किया गया है इसके बारे में भी जानकारी दी है।

स्कूटी से लेकर बस तक का बार-बार चालान ट्रैफिक विभाग के पत्र के अनुसार 21 वाहनों में चार ऑटो हैं, जिसमें एक ऑटो का 69 बार चालान हुआ है। इसके अलावा एक ऑटो 18 तो बाकी दो ऑटो 12-12 बार, एक ई रिक्शा का 13 बार चालान हुआ है। पांच बस क्रमश 56, 45, 42, 31 और 28 बार चालान हुआ है। तीन कार में दो का 18-18 और एक का 16 बार चालान हुआ है। दो स्कूटी में एक का 89 तो दूसरे का 80 बार चालान हुआ है। पांच मोटरसाइकिलों का क्रमश 66, 24, 29, 47 और 18 बार चालान हुआ है।

क्‍या बोली ट्रैफिक पुलिस

एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा कि 21 वाहनों का लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए आरटीओ को पत्र भेज दिया गया है। लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें