Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Judicial officer's health deteriorated due to eating sweets in Lucknow, case filed against Neelkanth Sweets

लखनऊ में मिठाई खाने से बिगड़ी न्यायिक अधिकारी की तबीयत, नीलकंठ स्वीट्स के खिलाफ मुकदमा

लखनऊ में मिठाई खाने से न्यायिक अधिकारी की तबीयत बिगड़ गई। न्यायिक अधिकारी ने नीलकंठ स्वीट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 07:58 AM
share Share

लखनऊ में गोमतीनगर कोतवाली में न्यायिक अधिकारी ने नीलकंठ स्वीट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दुकान से खरीदे गए बूंदी के लड्डू खाने के बाद न्यायिक अधिकारी, उनकी बहन और नौकरानी की तबीयत बिगड़ गई। जांच में पता चला कि दूषित लड्डू खाने से संक्रमण फैल गया था।

गोमतीनगर विस्तर निवासी न्यायिक अधिकारी ने 31 जुलाई की शाम करीब 6.30 बजे नीलकंठ स्वीट्स से लड्डू, घेवर, पानी के बताशे समेत कई अन्य मिठाई खरीदी थीं। जिन्ळें लेकर वह घर चली गई। न्यायिक अधिकारी के साथ उनकी छोटी बहन और नौकरानी ने मिठाई खाई थी। जिसके बाद ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। पेट में तेज दर्द होने लगा। जिस पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेकशन होने की बात कही। न्यायिक अधिकारी के मुताबिक वह छह अगस्त तक हॉस्पिटल में भर्ती रही। घर आने के बाद भी दिक्कत बनी रही। उनके साथ छोटी बहन और नौकरानी की तबीयत भी खराब है। जिनका भी इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि न्यायिक अधिकारी की तहरीर पर नीलकंठ स्वीट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें