Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Job openings will open again UP 218 PCSJ posts will be filled proposal sent to commission

यूपी में फिर खुलेगा नौकरी का पिटारा, पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर होगी भर्ती, आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

  • यूपी सरकार पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर भर्ती कराने जा रही है। इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को नियुक्त विभाग द्वारा प्रस्ताव भेज दिया गया है। लोक सेवा आयोग से इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का अनुरोध किया गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताThu, 7 Nov 2024 07:53 PM
share Share

यूपी सरकार पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर भर्ती कराने जा रही है। इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को नियुक्त विभाग द्वारा प्रस्ताव भेज दिया गया है। लोक सेवा आयोग से इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का अनुरोध किया गया है। उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) यानी पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर भर्ती के लिए महानिबंधक उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नियुक्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश 18 दिसंबर 2020 के आधार पर पीसीएस ‘जे’ के पदों पर भर्ती का फैसला उच्च स्तर पर किया गया है। नियुक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि नई भर्ती प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के आधार पर किया जाएगा।

नियुक्ति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक पीसीएस ‘जे’ के 218 पदों पर कंपार्टमेंटल आरक्षण के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इन भर्तियों में सबसे अधिक 90 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। इसके बाद 54 पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हैं। इसके अलावा शेष अन्य पद अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए है।

नियुक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को भेजे प्रस्ताव में यह भी अनुरोध किया गया है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए परीक्षा केंद्र कार्मिक विभाग द्वारा तय की गई नीति के अनुसार किया जाए। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते समय अभ्यर्थियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा कि उन्हें दूरदराज के केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए न जाना पड़े और न ही दागी स्कूलों को केंद्र बनाया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें