Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Jihad Mubarak social media post of happiness on Pahalgam terror attack 2 arrested from Bulandshahr up

जिहाद मुबारक हो, पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट, बुलंदशहर से 2 गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट करने वाले दो युवक यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार लिए गए हैं। दो युवकों ने आतंकी हमले पर खुशी का इजहार करके सोशल मीडिया पर बेहद शर्मनाक पोस्ट डाल दी। लिखा कि जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
जिहाद मुबारक हो, पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी का पोस्ट, बुलंदशहर से 2 गिरफ्तार

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में लोगों में गम और गुस्सा है। उधर, यूपी के बलुंदशहर में छतारी कस्बे के दो युवकों ने शर्मनाक हरकत करते हुए आतंकियों का समर्थन में खुशी का इजहार करके सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल दी। पोस्ट में लिखा कि पोस्ट में जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई। पोस्ट को देख हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी जिसके बाद मुकदमा दर्ज करके दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।

छतारी के दो युवकों ने आतंकी हमले पर खुशी का इजहार करके सोशल मीडिया पर बेहद शर्मनाक पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया पर अनस अंसारी साहब के पोस्ट में जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई लिखा है। पोस्ट वायरल होने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सचिन शर्मा, मनीष यादव, मंगलसेन गुप्ता, कृष्णा,लवलेश शर्मा,प्रदीप चौहान, खालेंद्र शर्मा आदि एकत्रित होकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोशल मीडिया पर अनस अंसारी साहब के नाम से अकाउंट बना है। कस्बा छतारी के मोहल्ला गांधी चौक निवासी अनस अंसारी व मोहल्ला माहेश्वरी नगर निवासी फाइज ने आतंकी हमले पर खुशी जाहिर करके फलस्तीन का झंडा लगाकर जिहाद मुबारक हो मेरे शेर दिल भाई जैसी पोस्ट की है। इसको लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले पर खुशी मनाने वाला मोहम्मद नौशाद झारखंड से गिरफ्तार

थाना प्रभारी छतारी संदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और माहौल खराब करने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है। मामले में अनस अंसारी और फाइज को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें