Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीWoman s Purse Stolen on Delhi-Mumbai Rajdhani Express 18 000 Cash and Documents Lost

राजधानी एक्सप्रेस से चोरी हुआ पर्स चंद घंटों में सदर्न एक्सप्रेस में मिला

झांसी में राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला यात्री सुधा खण्डेलवाल का पर्स चोरी हो गया। पर्स में 18 हजार नगद, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज थे। महिला ने जीआरपी को शिकायत की। उसके बेटे ने रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 24 Sep 2024 11:36 PM
share Share

झांसी,संवाददाता राजधानी एक्सप्रेस में सवार महिला यात्री का पर्स मंगलवार सुबह पर्स चोरी हो गया। पर्स में 18 हजार नगद, मोबाइल फोन के अलावा अन्य दस्तावेज आदि रखे थे। महिला ने इसकी शिकायत ट्रेन स्क्वायडकर्मियों सहित ग्वालियर स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी से की है। वहीं मुम्बई में रहने वाले महिला यात्री के बेटे ने एक्स पर शिकायत करते उक्त प्रकरण में कार्रवाई की मांग की है।

मुम्बई से चलकर दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 कोच की सीट नम्बर 52 पर सुधा खण्डेलवाल मुम्बई से ग्वालियर के लिए यात्रा कर रही थी। सुधा मुम्बई में रहने वाले बेटे अतुल खण्डेलवाल से मुलाकात कर घर वापस लौट रही थी। महिला यात्री का आरोप है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचने से पूर्व वह शौचालय गई थी। इसी बीच सीट पर रखा उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में 18 हजार नगद, मोबाइल फोन के अलावा आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज रखे थे। शौचालय से लौटने पर उन्होंने देखा कि गाड़ी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से रवाना हो चुकी है। तभी अचानक परिजनों से बात करने के लिए उन्होंने पर्स में रखे मोबाइल फोन को खोजा, लेकिन पर्स नहीं मिला। पर्स चोरी होने की जानकारी महिला ने ट्रेन में चलने वाले सुरक्षाकर्मियों से की। सुरक्षा कर्मियों ने छानबीन की, लेकिन पर्स का कोई सुराग न लगने पर महिला ने ग्वालियर पहुंंचकर जीआरपी को पूरा मामला बताया। इसी बीच महिला के मुम्बई में रहने वाले बेटे अतुल ने ग्वालियर में रहने वाले परिजनों को बताया कि उनके पास सर्दन एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार किसी यात्री का मां के मोबाइल से फोन आया था, उसने बताया कि उनका पर्स शौचालय के पास पड़ा है, लेकिन उसमें 18 हजार रुपए नहीं है, मोबाइल व अन्य दस्तावेज रखे हुए है। वह उक्त पर्स कोच अटेण्डेंट के जरिए टीटीई योगेश शुक्ला को सौंप रहा है। योगेश शुक्ला इटारसी से ग्वालियर लौटेंगे तो वह पर्स यात्री के सुपुर्द कर देंगे। इतना हीं मां के पर्स चोरी का पूरे घटनाक्रम का व्रतांत बेटे एक्स के जरिए रेल अफसरों को बताया। रेल अफसरों ने मामला संज्ञान लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें