कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला के लाखों की चोरी
Jhansi News - कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला के लाखों की चोरीगोंडा में भाई के बेटे की शादी में शामिल होने के बाद मुम्बई लौट रही महिला झांसी स्टेशन से ट्रेन
झांसी,संवाददाता कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच में परिवार के साथ सफर रही महिला यात्री का पर्स चोरी हो गया। पर्स में करीब 1,18 लाख रुपए के आईफोन सहित अन्य सामान व नगदी रखी हुई थी। ट्रेन के झांसी स्टेशन निकलने पर महिला ने देखा उसका पर्स चोरी हो गया है। इसकी शिकायत उसने रेलवे शिकायत सेल से की। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने शून्य में मामला दर्ज कर झांसी जीआरपी को जांच के लिए एफआईआर स्थानांतरित कर दी है।
मुम्बई के चैंबुर निवासी साहिना इमानशाह मूल रूप से अलावदेवरिया गोंडा की रहने वाली है। साहिना की माने तो गोंडा में उसके भाई के बेटे की 7 नवम्बर को थी। शादी होने के कारण वह परिवार सहित गोंडा गई थी। 24 नवम्बर को मुम्बई वापस लौटने के लिए वह ट्रेन नम्बर 22537 कुशीनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में के एसी कोच नम्बर 31 से 34 तक परिवार सहित गोंडा स्टेशन से सवार हुई। कानपुर स्टेशन ट्रेन पहुंचने पर सभी ने खाना खाया और सीट पर सो गए। गाड़ी सुबह 6 बजे झांसी स्टेशन से निकल रही थी, तभी उसकी आंख खुली तो देखा उसका पर्स गायब था। पर्स चोरी की सूचना पर अन्य परिजन जाग गए और कोच में पर्स को तलाश किया, लेकिन पर्स न मिलने पर इसकी सूचना 139 रेलवे हेल्प नम्बर पर दी। पर्स में एक लाख रुपए कीमत का आईफोन सहित तीन मोबाइल फोन, 1900 रुपए नगद सहित अन्य सामान रखा हुआ था। इसकी शिकायत उसने कुर्ला स्टेशन पहुंचकर जीआरपी में दर्ज कराई। जीआरपी ने शून्य में मामला दर्ज कर घटना स्थल झांसी जीआरपी होने के कारण जांच के लिए एफआईआर झांसी जीआरपी स्थानांतरित कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।