10वीं के छात्र के साथ स्कूटी सवारों की मारपीट
Jhansi News - 10वीं के छात्र के साथ स्कूटी सवारों की मारपीटसोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने मामला दर्ज शुरू की छानबीनझांसी,संवाददाता10वीं के छात्र के साथ म
झांसी,संवाददाता 10वीं के छात्र के साथ मारपीट कर उसके जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले जाने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में शुरू गई है। पुलिस की माने तो छात्र ने मारपीट करने वाले अधेड़ की बेटी के साथ अभद्रता कर दी थी। बेटी की शिकायत पर अधेड़ ने बेटे संग मिलकर छात्र के साथ मारपीट कर दी थी।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रहने वाला 15 साल का नाबालिग 10वीं कक्षा का छात्र है कि दो दिन पहले ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था। उसके साथ साइकिल से पैदल चल रहे दो अन्य दोस्त भी थे। इसी बीच पीछे से आ रहे स्कूटी सवार अधेड़ व एक अन्य युवक ने कॉलर पकड़कर छात्र के साथ मारपीट कर गाल पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। यह देख साइकिल सवार दोनों छात्र के दोस्त भाग जाते हैं, छात्र बचने का प्रयास करता रहा। इस बीच राहगीरों ने भी हस्ताक्षेप किया, लेकिन दोनों उसकी मारपीट करते रहे। इस बीच अधेड़ कॉलर पकड़कर छात्र को स्कूटी पर बैठाकर ले गया। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट के मामले में परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्र ने एक किशोरी के साथ अभद्रता की थी, इसके बाद उसके परिजनों द्वारा मारपीट की बात सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।