विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट
विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीटहवाई फायरिंग का आरोप, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की छानबीनझांसी,संवाददाताबुन्देलखण्ड यूनीवर्सिट
झांसी,संवाददाता बुन्देलखण्ड यूनीवर्सिटी कैंपस के बाहर सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हो गई। विश्वविद्यालय चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बेल्ट व लाठी-डण्डे लेकर पहुंचे छात्रों के बीच मारपीट से हंगामा मच गया। आरोप है कि छात्रों के एकजुट ने हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाते हुए मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में ष्घायल दो छात्रों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जालौन जिले के रहने वाले प्रियांशु विश्वविद्यालय में बी-टेक फाइनल का छात्र है और उसका भाई साहिल एमबीए प्रथम वर्ष का की पढ़ाई कर रहा है। प्रियांशु का आरोप है कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे सीनियर छात्र लगाकर उसके भाई साहिल को प्रताड़ित कर परेशान कर रहे थे। इसका विरोध करने पर मंगलवार जब वह दोनों कालेज में थे। तभी सीनियर छात्रों का फोन आया कि वह बाहर उससे बात करना चाहते है। वह दोनों जब विश्वविद्यालय कैम्पस से बाहर पहुंचे तो देखा साइकिल स्टैण्ड पर सीनियर पहले से ही इंतजार कर रहे थे। जब वह मौके पर पहुंचे तो सभी ने गाली-गलौंज कर बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पर उक्त छात्र हवाई फायरिंग कर भाग गए। इधर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छात्रों का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार कहते हैं कि छात्रों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर गई है। तहरीर के आधार पर साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।