Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीVande Bharat Train Engine Fails After Collision with Animal Near Tikamgarh

पशु से टकराकर वंदेभारत का इंजन हुआ फेल

पशु से टकराकर वंदेभारत का इंजन हुआ फेल28 मिनट तक खड़ी रहीं ट्रेन, दूसरा इंजन लगाकर की गई रवानाझांसी,संवाददातारेल लाइन पर पशु से टकराई वंदेभारत गाड़ी का

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 24 Nov 2024 10:11 PM
share Share

झांसी,संवाददाता रेल लाइन पर पशु से टकराई वंदेभारत गाड़ी का इंजन फेल हो गया। हादसा टीकमगढ़ केपास होने के कारण गाड़ी में दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को 28 मिनट की देरी से रवाना किया जा सका। पशु टकराने के इंजन का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।

खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली वंदेभारत शनिवार दोपहर 2.50 बजे खजुराहो से रवाना हुई। गाड़ी टीकमगढ़ पहुंच रही थी, तभी अचानक पटरी पर पशु आने से गाड़ी पशु से टकराई गई। जिससे पशु के परखच्चे उड़ गए। वहीं तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी के इंजन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पशु के चीथड़े फंसने से इंजन फेल हो गया। वंदेभारत का इंजन फेल होने की सूचना पर तत्काल स्टॉफ मौके पर पहुंचा और गाड़ी को खींचकर स्टेशन पर लाया। जहां इंजन की मरम्मत के बाद ठीक न होने पर दूसरा इंजन लगाकर गाड़ी को रवाना कराया गया। इस कारण गाड़ी करीब 28 मिनट की देरी से रवाना हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें