Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsUttar Pradesh Energy Secretary to Inspect 600 MW Solar Power Park in Jhansi
आज निदेशक यूपी नेडा शुक्ला करेंगे गरौठा भ्रमण
Jhansi News - झांसी में विशेष सचिव ऊर्जा अनुपम शुक्ला तहसील गरौठा में 600 मेगावाट के सोलर पॉवर पार्क का निरीक्षण करेंगे। यह पार्क 1 फरवरी 2025 को स्थापित होगा। निरीक्षण के दौरान वे जिला प्रशासन और अन्य अधिकारियों...
Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 1 Feb 2025 09:28 AM

झांसी, संवाददाता विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा निदेशक यूपी नेडा अनुपम शुक्ला गरौठा का भ्रमण करेंगे। तहसील गरौठा में 600 मेगावाट के स्थापित हो रहे सोलर पॉवर पार्क का निरीक्षण करेंगे और समीक्षा भी करेंगे। बताया कि 1 फरवरी 2025 की सुबह 7 बजे तहसील-गरौठा, जनपद झांसी में टुक्को द्वारा 600 मेगावाट का सोलर पॉवर पार्क स्थापित हो रहा है उसी का जायजा लेने आ रहे है। करीब 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तहसील गरौठा सभागार में पॉवर ग्रिड यूपीपीटीसीएल, टुक्को , जिला प्रशसन के अधिकारियों व पीओ बैठक भी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।