Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsUttar Pradesh Board Exams Conducted Without Cheating Strict Monitoring and Good Student Feedback

जनपद के सभी केन्द्रों पर 000 बच्चों ने छोड़ दी परीक्षा

Jhansi News - केन्द्रों से बाहर निकले बच्चे बोले, पेपर अच्छा रहा डीएम से लेकर अन्य अधिकारियों ने भ्रमण कर लिया जायजा फोटो नंबर 12 एसपीआई इंटर कालेज से बाहर आते परीक

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
जनपद के सभी केन्द्रों पर 000 बच्चों ने छोड़ दी परीक्षा

झांसी,संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन नकल विहीन परीक्षा करा ली गई। अधिकारियों की मानें तो किसी भी केन्द्र पर कोई नकलची नहीं पकड़ा गया। सुबह की पाली में हुई हाई्रस्कूल की हिन्दी की परीक्षा में भी कई अभ्यार्थी नहीं पहुंचे। हालांकि परीक्षा देकर केन्द्रों से बाहर निकलते हुए बच्चों ने पेपर को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि कुछ भी आउट आफ सिलेबस नहीं आया है। इधर केन्द्रों पर अन्य अफसरों के अलावा डीएम भी कई केन्द्रों का भ्रमण किया। पेपर भी देखा और सीसीटीवी से कक्षों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर भी गौर किया। जिसमें सभी जगह उन्हें व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

दो पालियों में हुई परीक्षा के दौरान कड़ा पहरा रहा और परीक्षार्थियों की चेकिंग कक्षों में जाने से पहले की गई। वहीं सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी देखा गया। किसी भी छात्र छात्रा के पास आपत्तिजनक डिवाइस नहीं मिला है। शिक्षा विभाग की मानें तो जनपद भर के सभी 67 केन्द्रों पर कहीं भी नकल नहीं पकड़ी गई है। परीक्षा को शांति से करा लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों से विजन और वायस रिकार्डर दोनों को चेक भी किया गया।

इधर प्रशासन भी एक्शन मोड पर रहा। जिलाधिकारी अविनाश कुमार का अमला परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करने के लिए अलग अलग केन्द्रों पर पहुुंचा। डीएम राजकीय इंटर कालेज पहुंचे। जायजा लिया। प्रथम पाली में हिन्दी के पेपर को भी देखा। साफ कहा कि चेकिंग करें और एडमिशन कार्ड को गंभीरता से देखें। टीवी स्क्रीन के जरिए परीक्षा दे रहे छात्रों की निगरानी भी की। कहा कि पेपर बाद कापियों को जमा करने में लापरवाही कतई न हो। डीएम को बताया गया कि डीआईओएस आफिस में बने कंट्रोल रूम की टीवी से भी सभी केन्द्रों पर निगरानी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें