Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Under CCTV Surveillance

पहले पेपर में 11 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

Jhansi News - पहले पेपर में 11 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिरझांसी (समथर), संवाददाताउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
पहले पेपर में 11 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर

झांसी (समथर), संवाददाता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। सुबह 8.30 से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई। समथर में केंद्रों के बाहर पुलिस व्यवस्था चौकस रही।

राजकीय इण्टर कालेज समथर केन्द्र व्यवस्थापक रामेश्वर दयाल कुशवाहा ने बताया कि सुबह की पाली में हाई स्कूल के 274 पंजीकृत थे। जिसमें 265 उपस्थित रहे। 11 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इण्टर मीडिएट के 241 पंजीकृत थे। 233 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 08 गैर हाजिर रहे। इसी क्रम में नगर पालिका कन्या माध्यमिक विधालय की परीक्षा प्रभारी शिव कांति ने बताया कि हाई स्कूल हिन्दी में पंजीकृत 169 कुल 161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 08 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी के साथ इण्टर मीडिएट में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों 139 उपस्थित 133 व अनुपस्थित 06 रहे। विधालय के 15 कक्षों मे परीक्षा दी प्रत्येक कक्ष में दो अध्यापकों की तैनात किये गये सुबह की पाली में प्रत्येक परीक्षार्थी की तलाशी लेकर परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया एवं परीक्षा भवन के अन्दर भी विधालय का सचल दल द्धारा छात्रों की तलाशी अभियान चला जिससे परीक्षा को नकल विहिन सम्पन्न कराया जा सके इसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें