बीस केन्द्रों पर होगी यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी परीक्षा
Jhansi News - उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 9096 अभ्यर्थी...

झांसी,संवाददाता सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने आगामी रविवार 27 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (लिखित) की चर्चा की। ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (लिखित) नगर के 20 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक के बीच होगी। निर्देश दिए कि कोई भी डुप्लीकेट अभ्यार्थी की एंट्री न हो। सीसीटीवी के अलावा भी कड़ी निगरानी रखी जाए।
सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवनीश कुमार ने सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि जनपद में परीक्षा के दौरान नकल किसी भी दशा में बर्दाश्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, कक्ष निरीक्षक एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच करें। नगर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा (लिखित) की परीक्षा 20 परीक्षा केंद्रों पर होगी। एक दिवसीय परीक्षा में जनपद में 9096 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा की संवेदनशीलता को बताते हुए निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्रों का सत्यापन कर लें ताकि कोई भी कमी ना रहे,साथ ही यह अवश्य देख लें कि परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने एवं परीक्षा को पारदर्शी/ नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु दिए गए प्रशिक्षण में निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी फोन लेकर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं करेगा। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, उन्होंने विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उनके सामान को। सुरक्षित रखे जाने की नि:शुल्क व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता करने के लिए एस पी सिटी से अनुरोध किया।
सचिव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा कि 27 अप्रैल, 2025 को परीक्षा एक पाली में 20 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। इस परीक्षा में 9096 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा,एसीएम गोपेश तिवारी सहित सैक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।