Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTruck Accident in Jhansi Biker Dies Due to Alleged Medical Negligence

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल

Jhansi News - तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल रक्सा टोल के पास हुआ हादसा, भाई की शिकायत पर रक्सा पुलिस ने दर्ज किया मामलामेडिकल कालेज मे

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 21 Feb 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, साथी घायल

झांसी,संवाददाता रक्सा टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार विनय अहिरवार व उसका साथी शहबाज गम्भीर रूप से ष्घायल हो गए। गम्भीर हालत में विनय को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा इलाज में देरी व लापरवाही से विनय की मौत हुई है। परिजनों के हंगामें की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। वहीं आकाश अहिरवार की शिकायत पर रक्सा पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

प्रेमनगर के राजगढ़ निवासी विनय अहिरवार पुत्र जगदीश अहिरवार इलेक्ट्रिीशियन का काम करता था। परिजनों की माने तो विनय सुबह बाइक से साथी शहबाज उर्फ बिट्टों के साथ बाइक से काम के लिए शिवपुरी जा रहा था। रक्सा टोल के समीप ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे विनय गम्भीर रूप से घायल हो गया। शहबाज भी चुटहिल हो गया। राहगीरों की मद्द से दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इधर हादसे की सूचना पर विनय की बहन सोनम, मां रामकुमारी व पिता जगदीश अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में देखा भाई घायलावस्था में कराह रहा था। उसका डॉक्टरों ने इलाज तक शुरू नहीं किया था। उन लोगों के पहुंचने के बाद विनय का एक्स-रे व सीटी स्कैन कराया, डॉक्टर ने कहा कि रिपोर्ट नार्मल है। इधर डॉक्टरों से कहने के बाद भी उसका कोई इलाज नहीं कर रहा था। आपत्ति जताने पर डॉक्टर अभद्रता करने लगे। काफी हाथ-पैर जोड़ने के बाद डॉक्टरों ने शाम करीब साढे पांच बजे भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लारवाही से मौत हुई है। इसको लेकर विनय के नाते-रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को शांत कराया। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि विनय दोपहर घायलावस्था में लाया गया था। जांचे आदि कराने पर पता चला कि उसकी कमर की हड्डी टूटी थी, तत्काल इलाज शुरू कर भर्ती कराया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें