एक ट्रेन निरस्त, तीन के रास्ते बदले
प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के कारण एक ट्रेन निरस्त की गई है और तीन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। यात्री जो सीटें रिजर्व कर चुके हैं, वे टिकट रद्द कराकर रिफंड ले सकते...
कानपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने से रेलवे ने एक ट्रेन को निरस्त करने और तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है। इस दौरान जिन यात्रियों ने ट्रेनों में सीटें रिजर्व कराई हैं, वह टिकट निरस्त कराकर रिफंड ले सकते हैं। ट्रेन नंबर 13309/13310 (चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस) 17 अक्तूबर को चोपन से निरस्त रहेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09067 उधना-बरौनी वीकली इटावा -गोविंदपुरी -प्रयागराज -प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के बजाय इटावा -कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -जंघई -वाराणसी के रास्ते 17 को चलेगी। वापसी वाली ट्रेन 09068 बरौनी-उधना साप्ताहिक 18 को बदले रास्ते से चलेगी। 17 अक्तूबर को ट्रेन नंबर 15102 लोकमान्य तिलक - छपरा वीकली एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से उन्नाव से प्रतापगढ़ के बजाय लखनऊ से बाराबंकी होकर अयोध्या कैंट के रास्ते चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।