Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Tractor Accident in Jhansi One Dead Two Injured

ट्रैक्टर खाई में पलटा, युवक की मौत, दोस्त नाजुक

Jhansi News - ट्रैक्टर खाई में पलटा, युवक की मौत, दोस्त नाजुकभतीजे की शादी में शामिल होने गांव बरल जा रहे थे तीन ट्रैक्टर सवार दोस्तखुशियां गम में बदल, विवाह सम्मेल

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीFri, 17 Jan 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on

झांसी (चिरगांव), संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत करगुवां बाईपास पर गांव सेमरी के बीच नादखास में तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में भतीजे की शादी में शामिल होने विवाह सम्मेलन में जा रहे चाचा की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसे दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव जौरी बुजुर्ग निवासी नरेंद्र कुशवाहा (42) बेटा हिम्मत सिंह कुशवाहा किसान थे। शुक्रवार उनके बड़े भाई के बेटे की गांव बरल स्थित विवाह सम्मेलन से शादी थी। देर शाम वह अपने गांव के ही दोस्त राजू राजपूत (50) बेटा हरीदास व एक अन्य के साथ चिरगांव के साथ ट्रैक्टर से जा रहे थे। जैसे ही राजू राजपूत ट्रैक्टर लेकर करगुवां बाईपास और सेमरी के बीच गांव नादखास के करीब पहुंचा, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर लहराते हुए सड़क किनारे करीब 10 फीट गहरी गड्ढानुका खाई में गिर गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बोनट पर बैठे नरेश कुशवाहा ट्रैक्टर के नीचे दब गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर में सवार एक अन्य सवार युवक वहां से कूदकर भाग निकला। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दोड़े। सूचना पर पहुंचे चिरगांव थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय, हल्का शराफत बेग ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो हादसे में एक की मौत हुई है। जबिक एक घायल है। अब तक की गई पड़ताल में यही सामने आया है कि ट्रैक्टर पर तीन लोग सवार थे। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें