तीन साल की मन्नत के बाद भरी थी ‘मुस्कान की गोद
तीन साल की मन्नत के बाद भरी थी ‘मुस्कान की गोदपति को मार गया फालिस और सात दिन बाद मेडिकल अग्निकाण्ड ने छीन लिया बच्चाफोटो नम्बर 10 मेडिकल कालेज के बा
तीन साल की मन्नत के बाद भरी थी ‘मुस्कान की गोद पति को मार गया फालिस और सात दिन बाद मेडिकल अग्निकाण्ड ने छीन लिया बच्चा
फोटो नम्बर 10 मेडिकल कालेज के बाहर मृत बच्चे की हाथ में फोटो लेकर आंसू बहाते परिजन
झांसी,संवाददाता
मेडिकल कालेज के एनआईसीयू में शुक्रवार भीषण आग में 10 बच्चों के जिंदा जलने के बाद जहां कोहराम मचा था, वहीं बच्चे को जिंदा पाकर जालौन के पिपरी गांव की मां मुस्कान का चेहरा खिल उठा। उसका बच्चा जिंदा था और उसे इलाज के लिए वार्ड नम्बर 5 पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। सांस गुड्डों देवी व ससुर सत्ते कहते हैं कि रविवार देर रात बच्चे की मौत की खबर पाकर वह पूरी तरह टूट चुके थे और उधर बहू फोन कर बच्चे का उनसे हाल-चाल पूछ रही थी। किसी प्रकार कलेजे पर पत्थर रखकर उसने अभी तक बहू को नहीं बताया कि उसका लाल काल के गाल में समां गया है।
जालौन के गांव पिपरी अरगैया निवासी सत्ते व उसकी पत्नी गुड्डों ने बताया कि उसके पांच बच्चे है। विशाल बड़ा बेटा है और मेहनत मजदूरी कर परिवार पाल रहा है। तीन साल पहले उसकी शादी मुस्कान से हुई थी, लेकिन गर्भ में बच्चा आते ही गिर जाता था। ऐसे में विशाल व मुस्कान के साथ परिवार ने कई जगह पर मन्नतें मांगी और मुस्कान को बच्चा हुआ। परिवार बेहद खुश था, लेकिन खुशी को किसी की नजर लग गई। 10 नवम्बर को विशाल को फालिस मार गया और इधर नाती बीमार हो गया। इधर नाती को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे उरई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां से उसे 12 नवम्बर को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बेटा विशाल को फालिस मार गया था और बहू मुस्कान की हालत ठीक नहीं थी, इस कारण वह पति-पत्नी नाती को लेकर मेडिकल कालेज झांसी लाए, जहां उसका एनआईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। वहीं एनआईसीयू में आग लगने से वह बुरी तरह घबरा गए। लेकिन पूरी आग के बाद भी उनका नाती जिंदा बच गया और उसे वार्ड नम्बर 5 में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। आग की सूचना पर परिजनों व नाते-रिश्तेदारों के फोन आए , जहां बच्चे के बचने पर बेहद खुश थे, लेकिन रविवार की काली रात मनहूस खबर लेकर आई। डॉक्टर ने बुलाकर बताया कि बच्चे की मौत हो गई। इधर किसी प्रकार खुद को सम्भालने की कोशिश कर रहे है, उधर बहू फोन कर बच्चे का हाल-चाल पूछ रही थी। किसी प्रकार कलेजे पर पत्थर रखकर बहू को नहीं बताया कि उसका लाल अब दुनिया में नहीं रहा। बल्कि यहीं कह रहे कि सब कुछ ठीक है, परेशान न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।