दो दिन बाद 15 किमी दूर पानी में फंसा मिला युवक का शव
दो दिन बाद 15 किमी दूर पानी में फंसा मिला युवक का शवफरीदाबाद से बुआ के बेटे की बारात में समथर आया था युवकबुझ गया घर का चिराग, बिलख पड़ा परिवारनहर खाली
झांसी (समथर), संवाददाता समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत फरीदाबाद (हरियाणा) से बुआ के बेटे की बारात में शामिल होने आए 20 वर्षीय युवक शुक्रवार को बेतवा माइनर नहर में नहाते वक्त डूब गया था। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को एनडीआरएफ झांसी ने 15 किमी दूर गांव लोहागढ़ के पास झाल पुल से उसका शव बरामद किया है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं इकलौते बेटे के मौत के बाद परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फरीदाबाद (हरियाणा) के जवाहर कॉलोनी पोस्टर सारन निवासी अरमान (20) बेटा रामू उर्फ दुलीचन्द्र बीते गुरुवार को अपने बुआ के बेटे की बारात में शामिल कस्बा समथर के मोहल्ला खटकयाना आया था। रात विवाह की सारी रस्में हुई। शुक्रवार को अरमान कुछ बारातियों के साथ बेतवा माइनर नहर में नहाने गया था। तभी वह पानी के तेज बहाव में बहता चला गया। इसके बाद बारातियों की खुशियां गम में बदल गई। सभी फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने मौका-मुआयना कर उसकी तलाश की। गोताखोरों की मदद ली गई। लेकिन, कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार को झांसी से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। लेकिन, रात में ऑपरेशन रोक दिया गया। इस बीच बेतवा कुठौंद शाखा के अधिकारियों को सूचना देकर नहर रुकवाई गई। पानी कम होने पर फिर रेस्क्यू शुरू किया गया। मौके से करीब 15 किमी दूर गांव लोहागढ़ बेतवा नहर झाल के पुल के पास उसका शव नीचे फंसा मिला। वहीं परिजनों को मौके पर बुलाया गया। जिसे देख वह फूट-फूटकर रो पड़े। वहीं नाते-रिश्तेदारों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। माता-पिता बेहोश हो गए। समथर थाना प्रभारी अनुज गंगवार ने बताया कि जांच की जा रही है। सीओ मोंठ हरीमोहन सिंह ने बताया कि नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जो भी अग्रिम कार्रवाई है की जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।