Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Deaths Couple Dies After Fire Incident on Dhanteras in Kanchan Agarwal Case

संसोधित खबर लगाए

Jhansi News - संसोधित खबर लगाएआग से झुलसी पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ाकोंच के पटेल नगर में धनतेरस के दिन हुआ हादसा, मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाजझांसी,सं

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 4 Nov 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on

संसोधित खबर लगाए आग से झुलसी पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ा

कोंच के पटेल नगर में धनतेरस के दिन हुआ हादसा, मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज

झांसी,संवाददाता

धनतेरस के दिन आग से झुलसे पति-पत्नी व दो बच्चों को मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 45वर्षीय पत्नी की मौत के बाद 50 वर्षीय पति ने भी दम तौड़ दिया है। जबकि आग से झुलसे दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक जालौन जिले के पटेल नगर उरई के रहने वाले है। बाइक का पेट्रोल में रिसाव के कारण जलते दिये से बाइक की टंकी में आग लगने से ब्लॉस्ट होने से सभी झुलस गए थे।

जालौन जिले के पटेल नगर कोंच में रहने वाली कंचन अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल दो बेटे प्रफुल्ल व कार्तिक के साथ रहते है। अजय एक कारोबारी के यहां काम करते थे। धनतेरस के दिन अजय बाइक लेकर घर पहुंचे, उनकी बाइक से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था। पास में ही दिया रखा था। बताया गया है कि आग लगने से बाइक की टंकी में ब्लॉस्ट हो गया। आग की चपेट में आने से अजय व उसकी पत्नी कंचन झुलस गए। वहीं आग लगा देख बेटों ने बुझाने का प्रयास किया, इससे उनके हाथ झुलस गए। चारों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान कंचन की रविवार सुबह मौत हो गई और वहीं दोपहर बाद अजय की भी मौत हो गई। दोनों बेटों का इलाज चल रहा है। एक साथ दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें