जहर खाने से अचेत हुए चाचा-भतीजी की अस्पताल में मौत
Jhansi News - जहर खाने से अचेत हुए चाचा-भतीजी की अस्पताल में मौतपिछोर में सड़क किनारे पडे़ थे दोनों, परिजनों ने मेडिकल कालेज में कराया था भर्तीझांसी,संवाददातापिछोर म
झांसी,संवाददाता पिछोर में रहने वाली 19 वर्षीय युवती व 21 वर्षीय युवक ने जहर खा लिया। अचेतावस्था में दोनों को परिजनों ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। युवती रिश्ते में युवक की चचेरी भतीजी बताई गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मध्य प्रदेश के पिछोर जिला शिवपुरी में रहने वाली आरती अहिरवार एम.ए की पढाई कर रही थी। मिथुन अहिरवार ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा था। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी होने के कारण दोनों में पहचान थी। गुरुवार को आरती घर से कालेज गई थी। देर शाम तक आरती के घर न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, तो राहगीर ने फोन उठाकर बताया कि आरती व मिथुन सड़क किनारे अचेतावस्था में पड़े है। यह सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे व दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।