आग से झुलसी 45वर्षीय महिला की मौत
Jhansi News - आग से झुलसी 45वर्षीय महिला की मौतमेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज, परिजनों में मचा कोहरामझांसी,संवाददाताधनतेरस के दिन दिये की लौ से मैक्सी में आग लगने
आग से झुलसी 45वर्षीय महिला की मौत मेडिकल कालेज में चल रहा था इलाज, परिजनों में मचा कोहराम
झांसी,संवाददाता
धनतेरस के दिन दिये की लौ से मैक्सी में आग लगने से 45वर्षीय महिला झुलस गई। मैक्सी में लगी आग बुझाने में पति व बेटो के हाथ झुलस गए। चारों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।जहां गम्भीर रूप से झुुलसने पर महिला की मौत हो गई।
जालौन जिले के पटेलनगर कोच में रहने वाली कंचन अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल धनतेरस के दिन ष्घर में दिये जला रही थी। इसी बीच दिए की लौं से कंचन की मैक्सी में आग लग गई। आग लगा देख कंचन के चीखकर भागी तो पति अजय व बेटा प्रफुल्ल व कार्तिक ने मैक्सी में आग लगी देख उसे बुझाने का प्रयास किया, जिससे उनके हाथ भी जल गए। परिजन इलाज के लिए चारों को मेडिकल कालेज झांसी लेकर आए और यहां भर्ती कराया।जहां रविवार को कंचन की मौत हो गई। जबकि पति व बेटों की हालत खतरे से बाहर है। कंचन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुििलस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।