ओवर ब्रिज में आमने-सामने भिड़ी बाइक, एक की मौत
Jhansi News - ओवर ब्रिज में आमने-सामने भिड़ी बाइक, एक की मौतग्वालियर ओवर ब्रिज पर हुआ हादसा, तीन घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाजफोटो नम्बर 11 मृतक सुभाष परिहार की
झांसी,संवाददाता झांसी-ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज पर शुक्रवार रात हुई दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पताली हनुमान मंदिर नई बस्ती निवासी सुभाष परिहार पुत्र हरिराम परिहार एक कंट्रेक्शन कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था। शुक्रवार रात वह बालू को डम्पर का पैमेंट लेने के लिए जा रहा ग्वालियर ओवर ब्रिज से निकल रहा था। इसी बीच सामने से आ रही इलेक्ट्रिक स्कूटी व बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सुभाष गम्भीर रूप से ष्घायल हो गया। राहगीरों की मद्द से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ष्घोषित कर दिया। इधर सुभाष की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।