Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Accident in Jhansi Speeding Vehicle Crushes Bikers One Dead One Injured

एरच में वाहन ने दोस्तों को कुचला, एक की मौत, दूसरा नाजुक

Jhansi News - झांसी के एरच थाना क्षेत्र में मोंठ सड़क पर बेंदा तिराहा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। इस हादसे में राहुल पाल की मौत हो गई, जबकि उमेश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 6 March 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
एरच में वाहन ने दोस्तों को कुचला, एक की मौत, दूसरा नाजुक

झांसी, संवाददाता । एरच थाना क्षेत्रान्तर्गत मोंठ सड़क पर बेंदा तिराहा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। समथर कस्बा निवासी राहुल पाल (18) बेटा अर्जुन पाल मुंबई रहकर पानीपूरी काम करता था। पिछले दिनों वह घर आ रहा था। बीती देर रात अपने क्षेत्र के ही दोस्त उमेश प्रजापति (18) बेटा लखन के साथ बुआ के यहां गांव घुरैया गया था। देर रात दोनों वापस घर आ रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर बेंदा तिराहा के पास पहुंचा,तभी पीछे से तेज गति से आ रहा कोई हैवी वाहन टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं राहुल, उमेश उछलकर दूर गिरे और घिसटकर वाहन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने राहुल पाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमेश की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए है। पुलिस की मानें तो जांच की जा रही है। टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है। अगर मृतक के परिजनों की तरफ स किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इनसेट

अंधेरे में कुचलता निकल गया वाहन

बेंदा तिराहा के पास बीती देर रात हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। राहगीरों की मानें तो रात ज्यादा था। तिराहा पर अंधेरा पसरा था। तभी तेज आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई। करीब आकर देखा तो दो युवक लहूलुहान पड़े थे। हालत बेहद नाजुक थी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया, अंधेरा में कोई बड़ा वाहन कुचलता निकल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें