Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Accident in Jhansi Collision of Bikes Leads to Fatality and Injuries

ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, 5 घायल

Jhansi News - ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, 5 घायलभिड़ंत के बाद बाइकों से गिरे युवक ट्रक की चपेट में आएदखनेश्वर में भीषण हादसा, भाई, बेटे के सामने हुई मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, 5 घायल

झांसी, संवाददाता गुरसरांय थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। गांव दखनेश्वर के पास बाइकों की भिड़ंत के बाद गिरे युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक पर सवार भाई-बहन समेत पांच लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ककरबई थाना क्षेत्र के गांव डुमरई निवासी हरगोविन्द (35) बेटा ओमप्रकाश खेती-किसानी व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शनिवार की देर रात वह अपने भाई भजनलाल (34), बेटा कार्तिक (3) और भजनलाल की बेटी आराध्या (3) के साथ किसी शादी समारोह से शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। जैसे ही गांव दखनेश्वर के पास पहुंचे। तभी अचानक विपरीत दिशा से कटरा के रहने वाले विशाल (25) बेटा भगवत सिंह अपने दोस्त भसनेह निवासी निखिल (20) बेटा बद्री प्रसाद श्रीवास के साथ आ रहे थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद हरगोविंद उछलकर तेज गति से कुरैठा की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भजनलाल, कार्तिक, आराध्या व दूसरी बाइक पर सवार निखिल और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में लोग मदद को दौड़े। सूचना पर थाना प्रभारी गुरसरांय वेदप्रकाश पांडेय ने पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य गुरसरांय भिजवाया। जहां निखिल, विशाल की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम् के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत आती है तो अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें