Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTragic Accident Claims Life of Medical Student in Jhansi

झांसी में बाइक रेलिंग से टकराने पर एमबीबीएस छात्र की मौत

Jhansi News - झांसी मेडिकल कॉलेज में एक तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराने से एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र बृजेन्द्र प्रसाद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा छात्र, विकास कुमार गंभीर रूप से घायल है। दोनों दोस्त किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 31 Dec 2024 01:45 AM
share Share
Follow Us on

झांसी, संवाददाता। झांसी मेडिकल कॉलेज में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकरा गई। हादसे में एमबीबीएस फाइनल ईयर के एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र गंभीर घायल हो गया। उसका मेडिकल कॉलेज में ही इलाज चल रहा है। दोनों दोस्त किसी काम से बाहर गए थे। लौटते समय हादसा हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्थान के गांव लांगरा करौली निवासी 24वर्षीय बृजेन्द्र प्रसाद मीणा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को वह दोस्त विकास कुमार निवासी जौनपुर के साथ बाइक से किसी काम से बाहर गया था। विकास भी एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है। देर रात दोनों वापस हॉस्टल लौट रहे थे। वह बाइक से मेडिकल कॉलेज परिसर में इमरजेंसी से होते हुए पोस्टमार्टम हाउस के पीछे वाले रास्ते से हॉस्टल जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बृजेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विकास गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में मेडिकल छात्र इमरजेंसी में पहुंच गए। पुलिस ने बृजेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर सूचना पाकर परिजन भी झांसी पहुंच गए। बृजेन्द्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था बृजेन्द्र

बृजेन्द्र मीणा परिवार का सबसे छोटा बेटा है। बड़े भाई पंकज दिल्ली में कस्टम इंस्पेक्टर और दूसरा भाई धीरज जोधपुर एम्स से एमबीबीएस पास आउट है। बृजेन्द्र के पिता आर्मी से रिटायर्ड है। बृजेन्द्र की मौत की सूचना पर माता-पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य मेडिकल कालेज पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें