बृजेन्द्र की मौत से परिजन बेहाल, छात्रों में फैला रोष
Jhansi News - बृजेन्द्र की मौत से परिजन बेहाल, छात्रों में फैला रोषपुलिस हादसे की छानबीन में जुटी, विकास के परिजन पहुंचेझांसी,संवाददातामहारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काल
झांसी,संवाददाता महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र बृजेन्द्र प्रसाद मीणा की मौत से जहां परिजन बेहाल है। वहीं साथी छात्रों में भी रोष फैल गया। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं हादसे की छानबीन में जुट गई है। हादसे में साथी विकास के परिजन भी सूचना पाकर झांसी पहुंच गए है।
राजस्थान के करौली के रहने वाले बृजेन्द्र मीणा फाइनल ईयर के छात्र है, वह यहां मेडिकल कालेज परिसर स्थित छात्रावास में रहकर फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। रविवार बृजेन्द्र साथी विकास निवासी जौनपुर के साथ बाहर किसी काम से गए थे। देर रात दोनों ने होटल से खाना खाकर वापस हॉस्टल लौट रहे थे। देर रात अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सीधे रेलिंग से टकरा गई। बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण बृजेन्द्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर जहां छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं बेटा खोकर परिजन बेहाल हो उठे। इधर विकास के परिजन भी हादसे की सूचना पाकर झांसी पहुंच गए है। वहीं पुलिस ने हादसे की छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।