Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीThieves burnt thousands of cash including cash from home

चोरों ने घर से उड़ाया नगदी समेत हजारों का माल

समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ाबेलमा में शनिवार रात चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों की नगदी समेटकर चंपत हो गए। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं पुलिस मामले की संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 7 June 2020 09:18 PM
share Share

समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत बड़ाबेलमा में शनिवार रात चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों की नगदी समेटकर चंपत हो गए। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं पुलिस मामले की संदिग्ध मान रही है। मकान से करीब ढाई लाख की चोरी बताई जा रही है।

बड़ा बेलमा निवासी राजीव कुमार शनिवार रात परिवार के साथ खाना खाकर छत पर सो रहा था। शनिवार की रात चोरों में मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में दाखिल किया। इसके बाद चोरों ने तीन कमरों के ताले चटकाए। फिर, अलमारी, सूटकेस के लॉक तोड़े और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए की नगदी समेटकर चंपत हो गए। रविवार सुबह जब राजीव नींद से जागा तो कमरे के ताले टूटे देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी सूटकेस के लॉक टूटे थे। जेवरातों के डिब्बे खाली पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। राजीव के अनुसार चोर मंगलसूत्र, जंजीर, हाथबंद, बिछिया समेत हजारों रुपए की नगदी लेकर चंपत हो गए। राजीव ने बताया करीब ढाई लाख रुपए का माल पार हुआ है। समथर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर पवार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। फिर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा। रात को पुलिस गश्त और बढ़ाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें