Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsTeenage Girl Fakes Age for School Scholarship and Love Marriage in Jhansi

बेटी ने उम्र बढ़वाकर लिया वजीफा, फिर कर लिया प्रेम विवाह

Jhansi News - झांसी में एक बेटी ने स्कूल से वजीफा पाने के लिए दस्तावेज में फर्जी उम्र बढ़वाई और प्रेम विवाह कर लिया। परिवार ने शिकायत की कि उसकी शादी 2007 में हुई और वह 2006 में कैसे पैदा हो सकती है। परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 1 Feb 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
बेटी ने उम्र बढ़वाकर लिया वजीफा, फिर कर लिया प्रेम विवाह

झांसी, संवाददाता स्कूल से वजीफा पाने की लालसा में बेटी ने दस्तावेज में फर्जीवाड़ा कर पहले उम्र बढ़वा ली और फिर इसकी दस्तावेज के आधार पर खुद को बालिग दर्शाकर प्रेम विवाह कर लिया। यह बात परिवार को न-गवार गुजरी तो उन्होंने बेटी की पोलपत्ती खोलते हुए एसएसपी से शिकायत कर दावा किया कि उसकी शादी साल 2007 में हुई थी, तो बेटी शादी के एक साल पहले साल 2006 में कैसे पैदा हो सकती है? परिजनों ने एसएसपी से बेटी का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है।

रक्सा थाना क्षेत्र के कोटखेरा में रहने वाले दम्पत्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि उनकी शादी साल 2007 में हुई और एक साल बाद 2008 में बेटी पैदा हुई। एक दिन बेटी ने बताया कि लड़कियो को सरकार पढ़ाई के लिए स्कूल से वजीफा दे रही है, लेकिन उम्र कम होने के कारण वह वजीफा का लाभ नहीं उठा पा रही है। बेटी द्वारा दस्तावेजों में उम्र बढ़वाने की बात कहने पर पिता ने इंकार कर दिया। लेकिन बेटी ने आधार कार्ड व हाईस्कूल की मार्कशीट में अपनी जन्मतिथि दो साल पीछे घटवाकर खुद को साल 2006 में पैदा होना दर्शा लिया। वहीं 27 जनवरी 2025 में बेटी को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ पिता ने रक्सा थाने में शिकायत की तो युवक ने कहा कि वह बेटी से प्रेम करता है। दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की तो उसने बेटी को नाबालिग बताकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस ने दस्तावेज में बेटी को बालिग मानकर प्रेमी संग भेज दिया। यह बात परिजनों को न-गवार गुजरी और उन्होंने अस्पताल में जन्म हुई बेटी का प्रमाण पत्र व नगर निगम द्वारा जारी प्रमाण पत्र लेकर इसकी शिकायत एसएसपी से करते हुए बेटी का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें