Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीTax Recovery of 3 16 Lakhs from Jama Masjid Creates Tension Resolution Expected Monday

जामा मस्जिद पर 3.16 लाख का टैक्स बकाया

जामा मस्जिद पर 3.16 लाख का टैक्स बकायावसूली करने पर झंझट की स्थिती, सोमवार को होगा पटाक्षेपझांसी,संवाददातानगरा में स्थित जामा मस्जिद पर बकाया 3.16 लाख

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 06:52 PM
share Share

जामा मस्जिद पर 3.16 लाख का टैक्स बकाया वसूली करने पर झंझट की स्थिती, सोमवार को होगा पटाक्षेप

झांसी,संवाददाता

नगरा में स्थित जामा मस्जिद पर बकाया 3.16 लाख रुपए का हाउस टैक्स वसूलने पर झंझट की स्थिती का पटाक्षेत्र सोमवार को होने की उम्मीद है। टैक्स अधीक्षक बृजेश वर्मा कहते हैं कि मस्जिद के नाम पर नगरा के मुख्य बाजार में 35 दुकानें है। इनका किराया मस्जिद कमेटी वसूल करती है।

प्रेमनगर क्षेत्र के नगरा में स्थित जामा मस्जिद के नाम पर 35 दुकानों होने के कारण नगर निगम ने मस्जिद पर टैक्स आरोपित किया था। 3.16 लाख रुपए बकाया टैक्स की वसूली को लेकर टैक्स अधीक्षक बृजेश वर्मा टीम के साथ पहुंचे। जहां झंझट की स्थिती बन गई। किराएदार कहते हैं कि वह वर्षों से मस्जिद को किराया देते आ रहे हैं। वहीं मस्जिद कमेटी का कहना है कि मस्जिद के पास कुल 19 हजार मासिक किराया आता है। इसमें मस्जिद के रख-रखाव आदि पर खर्च होता है। वर्षों पुराने किराएदार महज 300 से 400 रुपए किराया देते आ रहे है। उप डाकघर भी किराएदार है, जो महज 1700 रुपए मासिक किराया देती आ रही है। किराया बढ़ाने की बात पर पिछले डेढ साल से किराया भी देना बंद कर दिया। इसकी शिकायत कमेटी ने वक्फ बोर्ड से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें