रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मिला अधेड़ का शव
Jhansi News - झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसकी जेब से सिकंदराबाद से झांसी और बांदा जाने का टिकट और आधार कार्ड मिला। मृतक की पहचान बुल्ली (47) के रूप...
झांसी, संवाददाता वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिथितयों में पड़ा मिला। उसकी जेब से सिकंदराबाद से झांसी व बांदा जाने का टिकट बरामद हुआ है। इसके अलावा आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई है। वहीं रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर मुसाफिर खड़े थे। तभी लोगों ने अधेड़ को संदिग्ध परिस्थितयों में पड़ा देखा। जब कोई आहट नहीं हुई तो लोगों को शंका हुई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना डिप्टी एसएस एसके नरवरिया को दी। जिस पर उन्होंने जांच की। मौके पर रेलवे के डॉक्टर को बुलाया गया। परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचन पर जीआरपी ने घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक की जेब की तलाश की गई। जिसमें जेब से आधार कार्ड व जनरल टिकट बरामद किया गया। आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान बुल्ली (47) बेटा राम सहोदर निवासी जिला बांदा गांव बंडा रूप में हुई है। जीआरपी थाना प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने आशंका जताई कि बुल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस से झांसी पहुंचा होगा। उसकी जेब से मोबाइल फोन भी मिला है। जिस पर कोई आई कॉल पर फोन किया गया है। जो उसके दोस्त का निकला। जिसके आधार पर खबर की गई है। दोस्त से बात करने पर पता चला कि बुल्ली सिकंदराबाद की एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था। वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। छुट्टी के बाद घर आ रहा था। तबियत बिगड़ने पर स्लीपर कोच एस-3 में आ गया था। उसकी जेब से एक 450 की जुर्माना की पर्ची भी बरामद हुई है। बहरहाल पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।