बॉर्डर-2 की शूटिंग को झांसी आए सनी देओल-वरुण धवन
Jhansi News - बॉर्डर-2 की शूटिंग को झांसी आए सनी देओल-वरुण धवनझांसी बबीना आर्मी क्षेत्र बुढ़पुरा रेंज को देखाअफसरों-सैनिकों से की बातचीत, खिंचवाई फोटोसैन्य क्षेत्र म
झांसी, संवाददाता। 1997 में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर‘ की सफलता के बाद अब ‘बॉर्डर-2 जलवा बिखेरेगी। अगले साल 23 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होगी। बॉर्डर-2 की शूटिंग के लिए सिनेमा स्टार सनी देओल व वरुण धवन झांसी के बबीना आर्मी क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने सैन्य अफसरों-सैनिकों से मुलाकात की। शूटिंग स्थल बुढ़पुरा रेंज को देखा। यह फिल्म अनुराग सिंह के निर्देश बन रही है। आने वाले दिनों में यहां और भी सितारे जुटने की संभावना जताई जा रही है। शूटिंग करीब एक महीने तक यहां चलेगी। शुक्रवार को बुढ़पुरा के आर्मी क्षेत्र में सैन्य अफसरों की मौजूदगी में फिल्म की शूटिंग के लिए सेट लगा। सेट पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। काफी दूर से लोग सिने स्टार की एक झलक पाने को उतावले थे। सिने स्टार सनी देओ व वरुण धवन बीती देर शाम झांसी पहुंचे। वह अपनी नई फिल्म ''बॉर्डर 2'' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म देशभक्ति से ओत-प्रोत वॉर-ड्रामा बताई जा रही है। जिसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भारतीय सेना के अधिकारियों की भूमिका अदा कर रहे हैं।
इनसेट
शुरू हुई शूटिंग : ‘बॉर्डर 2 की शूटिंग झांसी से करीब 26 किमी दूर बबीना सैन्य क्षेत्र में शुरू हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग करीब एक महीने तक चलेगी। फिल्म की कहानी और लोकेशन को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह है। हालांकि बताया जा रहा है कि वरुण धवन पहले ही झांसी पहुंच चुके हैं। यह सूचना गुप्त रखी थी। जब उन्होंने सेट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की तो लोगों को जानकारी हुई।
इनसेट
आर्मी-डे मनाया : सन देओल और वरुण धवन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वॉयरल हुई तो लोगों को जानकारी हो सकी। यह तस्वीरें बीती 15 जनवरी को आर्मी डे की थी। जिसमें दोनों सिनेमा स्टार ने आर्मी जवानों के साथ समय बिता रहे हैं। वरुण धवन ने सेना के अधिकारियों के साथ एक तस्वीर साझा की। यहीं नहीं उसमें लिखा कि इस आर्मी डे पर भारत के रियल हीरो का सम्मान। उनके साथ होने पर गर्व है।
इनसेट
सनी देओल ने भी की पोस्ट : यूपी क लखनऊ में शूट हुई गदर और बॉर्डर की सफलता के बाद झांसी के बबीना पहुंचे सेनी देओल के दीदार के लिए दर्शक उतावले दिखे। हालांकि सनी देओल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह जवानों के साथ खड़े होकर ‘भारत माता की जय कह रहे हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, ‘हमारे नायकों के साहस और बलिदान को सलाम। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं। हिंदुस्तान जिंदाबाद।
इनसेट
अगले साल 23 जनवरी को होगी रिलीज
1997 में आई जेपी दत्ता की सुपहिट फिल्म बॉर्डर की अगली कड़ी में देश भक्ति से ओत-प्रोत फिल्म बॉर्डर-2 बताई जा रही है। बताते हैं कि यह नए किरदारों और कहानी के साथ दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के अलावा अहान शेट्टी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे। बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग और उससे जुड़ी झलकियों ने पहले ही दर्शकों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।