Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSubhash Ganj Market Faces Severe Traffic Jam and Encroachment Issues

अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से जूझ रहा शहर का सुभाष गंज बाजार

Jhansi News - अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से जूझ रहा शहर का सुभाष गंज बाजारदुकानें खुलते ही सकरी हो जाती है सड़क, अतिक्रमण से प्रतिदिन लगता है घंटों जामसुभाष गंज बाजार मण

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीMon, 24 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से जूझ रहा शहर का सुभाष गंज बाजार

अतिक्रमण व ट्रैफिक जाम से जूझ रहा शहर का सुभाष गंज बाजार दुकानें खुलते ही सकरी हो जाती है सड़क, अतिक्रमण से प्रतिदिन लगता है घंटों जाम

सुभाष गंज बाजार मण्डी सिफ्ट करने की पहल नहीं चढ़ सकी परवान, जाम के झाम से शहर परेशान

फोटो नम्बर 10 सुभाष गंज थोक बाजार में लोडर आदि से लगा जाम

फोटो नम्बर 11 सुभाष गंज में सड़क तक सामान निकालकर अतिक्रमण फैलाते दुकानदार

झांसी,संवाददाता । सुभाष गंज मार्केट शहर का सबसे बड़ा थोक बाजार है। यहां शहर के अलावा आस-पास के क्षेत्रों के खरीददारों की भीड़ लगी रहती है। सुबह की रोशनी के साथ बाजार खुलता है और वाहनों की रेलम-पेन व अतिक्रमण से पूरा सुभाष गंज जाम के झाम से जूझना शुरू हो जाता है। सुबह के समय भले ही भारी वाहनों के प्रवेश की पाबंदी लगती हैं, लेकिन लोडर व तिपहियों वाहनों के कारण रानी महल से लेकर सुभाष गंज पर निकलना मुश्किल हो जाता है। इतना हीं नहीं खोवा मण्डी, मानिक चौक, बड़ाबाजार जाने वाले सभी रास्ते सुभाष गंज को जोड़ते है ,ऐसे में घंटों जाम लगने से जहां खरीददारों को परेशानी होती है, वहीं दुकानदार भी जाम व अतिक्रमण से जूझते है। ‘हिन्दुस्तान से दर्द साझा करते हुए सुभाष गंज के व्यापारियों ने कहा कि कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के दौरान सुभाष गंज में भारी समस्या खड़ी हुई थी। प्रशासन ने सुभाष गंज में सटकर लगी दुकानों के कारण भीड़-भाड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए बाजार में स्थित दुकानों का रोटेशन बनाकर दिनों के हिसाब से खोलने के आदेश दिए थे। बावजूद जाम व भीड़-भाड़ को लेकर सुभाष गंज बाजार बस स्टैण्ड स्थित मण्डी परिसर में स्थानांतरित कर सुभाष गंज के जाम को खत्म करने की मुहिम शुरू की थी। व्यापारियों की मांग के बाद भी प्रपोजल पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। पूरा बाजार ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है।

फोटो विष्णु गुप्ता

विष्णु गुप्ता कहते हैं कि सुभाष गंज बाजार शहर का सबसे बड़ा व पुराना बाजार होने के साथ ही यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीददारी करने पहुंचते है। थोक बाजार होने के कारण विभिन्न ब्रांड का सामान खरीदने के लिए दुकानदार व शहरियों के कारण प्रतिदिन घंटों जाम लगता है। पैदल निकलना तक मुश्किल बन जाता है।

फोटो अजय खुराना

सुभाष गंज में ट्रैफिक व भीड़ भाड़ से बचने के लिए प्रशासन ने सुभाष गंज बाजार को बस स्टैण्ड स्थित गल्ला मण्डी में स्थानांतरित करने का योजना बनाई थी। दुकानदारों ने भी इसमें सहमति जताई थी। कारण था कि दुकानों के व्यवस्थित खुलने के साथ जाम की स्थिती खत्म होगी। कई प्रयास के बाद भी सुभाष गंज बाजार सिफ्ट नहीं हो सका।

फोटो सोहन गुप्ता

सोहन गुप्ता कहते है कि सुभाष गंज बाजार घनी आबादी के बीच स्थित है। बड़ाबाजार, मानिक चौक के अलावा रानी महल सड़क से लोगों का सुभाष गंज पहुंचना होता है। यहां खोवा मण्डी, दौना-पत्तल, परचून से लेकर हर प्रकार का थोक सामान मिलने से बड़े व छोटे लोडर तक पहुंचने में दिक्कत होती है।

फोटो पियुष अग्रवाल

सुभाष गंज बाजार के कारण शहर में जाम की स्थिती बनी हुई है। यहीं कारण है कि सुबह 8 से शाम 8 बजे तक यहां भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है। थोक बाजार होने के कारण दुकानदारों को माल उतरवाने व चढ़वाने में दिक्कत आती है। लोडर से भी सामान पहुंचाने में दुकानदारों का पसीना छूट जाता है।

फोटो सुनील गुप्ता

बाजार के साथ रिहायसी क्षेत्र भी सुभाष गंज के इर्द-गिर्द होने से दिक्कत आ रही है। थोक मार्केट होने के कारण देर रात तक भारी वाहनों से माल उतरवाना पड़ता है और सुबह जल्दी पहुंचकर माल लगाकर हिसाब करना होता है। उसी पर भीड़-भाड़ व ट्रैफिक जाम से सुभाष गंज का व्यापार भी काफी प्रभावित बना हुआ है।

फोटो महेन्द्र द्विवेदी

महेन्द्र द्विवेदी कहते हैं कि सुभाष गंज थोक मार्केट होने के कारण दुकानदारों द्वारा बाहर तक सामान निकालकर सड़क सकरा करते हैं, वहीं ठेले आदि खड़े होने से अतिक्रमण पूरी तरह से ट्रैफिक जाम को बढ़ाने का काम करता है। हालत यह है कि दुकान के बाहर तक अतिक्रमण फैलने से खरीददारों तक को गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें