Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsStrict Monitoring at 5 Sensitive Exam Centers for UP Board Examinations

बोर्ड परीक्षा शुरू हेडिंग: आज से जनपद भर के 67 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे परीक्षार्थी

Jhansi News - उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है। प्रशासन ने 67 परीक्षा केंद्रों में से 5 संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी की योजना बनाई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर चालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSun, 23 Feb 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा शुरू हेडिंग: आज से जनपद भर के 67 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे परीक्षार्थी

सब हेड: जनपद के पांच संवेदनशील केन्द्रों पर होगी प्रशासन की कड़ी नजर सभी केन्द्रों पर स्टार्ट रहें सीसीटीवी कैमरे वायस रिकार्डर

फोटो नंबर परीक्षा केन्द्र के स्ट्रॉग रूम को चेक करती डीआईओएस।

झांसी,संवाददाता

आज से यूपी बोर्ड परीक्षा का श्री गणेश हो रहा है। शासन प्रशासन के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईहै। हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए अलग अलग केन्द्रों पर पर्याप्त चेकिंग दल होंगे। जनपद के पांच केन्द्रों पर अधिक निगरानी होगी। निर्देर्शो में दो टूक कहा कि हर हाल में सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकार्डर चालू रहें। कक्षाओं की बातचीत और मूवमेंट कैमरों में क्लीयर रहे।

जनपद भर में कुल परीक्षा केन्द्र 67 बनाए गए है। सभी केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के लिए परीक्षा में कुल 45698 परीक्षार्थी को बैठना है। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थी बालक वर्ग में 11845 और बालिका वर्ग में 10568 को परीक्षा देनी है। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालक वर्ग 12922 और बालिका वर्ग में 10363 है। इस तरह योग बालक का 24767 और बालिका का 20931 है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वह धैर्य के साथ परीक्षा दें। विद्यार्थी अपने को किसी से कम न ऑकें। वहीं नकल विहीन परीक्षा का सफलता से संचालन कराने के लिए अधिकारियों का अमला लगाया गया है। इसमें 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि जनपद के सभी 67 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक और वा‘ व्यवस्थापक भी मौजूद रहेंगे। विभागीय सचल दल की पांच टीमें होगी। जो लगातार भ्रमण करके परीक्षा केन्द्रों का मुआयना करेंगी।

इंसेट

दो पालियों में परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा सुबह की पाली साढ़े 8 बजे से शुरू होगी और परीक्षा 11 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। जबकि दोपहर की पाली में परीक्षा दोपहर के 2 बजे से शुरू होकर शाम के सवा 5 बजे तक चलेगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से कुछ समय पहले कक्ष तक पहुंचना होगा।

इंसेट

छात्राओं की महिला करेंगी चेकिंग

प्रशासन और शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए कि छात्राओं की चेकिंग अलग कक्ष में केवल महिला अध्यापक ही करेंगी। छात्राओं की पुरुष अध्यापक चेकिंग करेंगे। किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केन्द्र तक ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।

इंसेट

भ्रमण कर लिया तैयारी पूरी

डीआईओएस रती वर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम डीआईओएस आफिस में बनाया गया है। जहां से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कल पहला पेपर हिंदी का है। सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ज्वाइनिंग कर चुके। वा‘ केन्द्र व्यवस्थापक भी ज्वाइन कर चुके है। नाइट विजन कैमरे सभी केन्द्रों पर लगे है। स्ट्रांग रूम का भी भ्रमण कर लिया गया है। जनपद के संवेदनशील 5 केन्द्र है यहां संख्या अधिक बच्चों के चलते संवेदनशील रखे गए है। निर्देश दिए कि हर हाल में नकल विहीन परीक्षा कराई जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें