Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsSpeeding Car Accident Claims Lives in Jhansi Shocking Incident

अंधेरे में दो की मौत के बाद खून से लाल हुआ हाइवे

Jhansi News - अंधेरे में दो की मौत के बाद खून से लाल हुआ हाइवेरफ्तार के कहर ने थाम सांसें, दबा दी चीखें, परिवार में कोहरामडायल-112 में कुचला शव देखा तब हुई घटना की

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीThu, 30 Jan 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
अंधेरे में दो की मौत के बाद खून से लाल हुआ हाइवे

झांसी (बरुआसागर), संवाददाता बरुआसागर थाना क्षेत्रान्तर्गत बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो जिंदगानियों की सांसें थम गई। चीखें अंधेरे में दब गई। वहां से निकल रही डायल-112 की गाड़ी ने जब हाइवे खून से लाल देखा तो घटना की जानकारी हुई।

युवक का कुचला हुआ शव सड़क पर पड़ा था। टॉर्च से नीचे देखा तो कार पलटी पड़ी थी। उसमें सवार युवक बुरी तरह फंस गया था। कट से खाई तक करीब 100 मीटर दायरे में खून ही खून नजर आ रहा था। हालांकि पैदल जा रहे युवक का दिन तक पहचान नहीं हो सकी थी। हादसे की जब लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। कार पर डले नंबर पर जब पुलिस ने कॉटेक्ट किया तो तब पता चला कि सागर (मप्र) के रहने वाले रोहित विश्वकर्मा (37) बेटा पूरन विश्वकर्मा दोस्त की कार से छतरपुर से ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही दोस्त को रोहित विश्वकर्मा के हादसे में मौत की खबर सुनाई तो वह रो पड़े। उन्होंने तुरंत उसके परिजनों को खबर की। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वह घटना स्थल की तरफ दौड़े। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी।

रफ्तार ने ढाया कहर, छीन ली जिंदगियां

झांसी-खजुराहो एनएच पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। बीती देर रात बुरुआसागर के संकरी पुलिया के पास हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। झांसी की तरफ जा रहा कार सवार जेसे ही संकरी पुलिया के पास पहुंचा तो बरुआसागर के लिए बने कट से पैदल युवक पार कर रहा था। इसी बीच कार बेकाबू हुई और उसे रौंदते हुई निकल गई। इसमें पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें