जिले में 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड में लक्ष्य आवंटित
Jhansi News - झांसी में जिला कौशल विकास भवन में एक बैठक हुई, जिसमें 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड के नए लक्ष्य आवंटित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में योजनाओं की समीक्षा...

झांसी, संवाददाता जिला कौशल की विकास भवन सभागार में बैठक हुई। जिसमें जिले भर से 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड के लक्ष्य आवंटित किए गए है। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन किया गया। योजनाओं की समीक्षा हुई। सीडीओ ने कहा कि जिन बैचों के परिणाम जारी हो चुके है, उन बैचों का शत प्रतिशत सेवायोजन कराएं। डीडीयूजीकेवाइ योजना अंतर्गतपंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत पुराना कार्य पूर्ण करने पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी को जिले में 164 लाभार्थियों को लॉजिस्टिक ट्रेड में नवीन लक्ष्य आवंटित किया गया जिस हेतु स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।