आपत्तिजनक वीडियो वॉयरल पर युवक ने थाने में खाया जहर
Jhansi News - आपत्तिजनक वीडियो वॉयरल पर युवक ने थाने में खाया जहरहालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज किया रेफरयुवक दंपति के वीडियो बनाकर लगातार कर रहा था वॉयरलविरोध करने पर दं
झांसी, संवाददाता शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने चोरी-छिपे दंपति के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉरयल कर दिए। हालांकि हिंदुस्तान ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं दंपति ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर पीड़ित की पत्नी पर संबंध बनाने पर दबाव बनाने लगा। रविवार शाम कोई कार्रवाई न होने और बदनामी से तंग पीड़ित में थाने में जहर खा लिया। जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। उसे तुरंत मेडिकल भिजवाया गया। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पति-पत्नी राजस्थान के भिवाणी नगर में रहकर मजदूरी करते थे। उनके साथ गांव का एक युवक भी मजदूरी करता था। जो पड़ोस में रहता था। आरोप है कि मौका देखकर युवक ने पति-पत्नी के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए और इसे यहां-वहां वायरल करने लगा। जिस फैक्ट्री में वह मजदूरी करता था, वहां भी युवक ने कईयों वीडियो दिखाए। बदनामी के डर से पीड़ित अपनी पत्नी बच्चों को लेकर राजस्थान से अपने शाहजहांपुर स्थित गांव आ गए। इनके पीछे-पीछे युवक भी गांव आ गया। यहां आकर युवक ने गांव के लोगों को भी वही आपत्तिजनक वीडियो दिखाना शुरू कर दिया। जब यह वीडियो ग्रामीणों ने देखे तो उसे टोकने लगे। जिससे दंपति परेशान हो गए। वह युवक के घर शिकायत करने पहुंचे तो उसने परिजनो के साथ मिलकर पीड़ित व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर दी और पत्नी पर संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर वीडियो वॉयरल करने की धमकी दी। इससे तंग आकर दंपति बीते शुक्रवार को थाने पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस वही वीडियो पेश करने को कहने लगी। रविवार देर शाम को पीड़ित फिर थाने पहुंचा, वहां उसने जेब से विषाक्त निकाला और गटक ली। जिससे शाहजहांपुर थाना प्रभारी साजेश सिंह सहित पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गए। सूचना परर पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र नाथ मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक मोंठ सरिता मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने पीड़ित को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना के बारे में जानकारी ली। हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। आनन-फानन में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक को हिरासत में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।