Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsShocking Discovery Electrician s Body Found in Drain at Parichha Thermal Power Plant

पारीछा पावर प्लांट में नाले में मिला इलेक्ट्रीशियन का शव

Jhansi News - पारीछा पावर प्लांट में नाले में मिला इलेक्ट्रीशियन का शवबाइक समेत पानी में पड़ा था युवक, परिजनों ने जताई नाराजगीबोले, कोई घटना हुई, परिजनों को समझाकर क

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 1 March 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
पारीछा पावर प्लांट में नाले में मिला इलेक्ट्रीशियन का शव

झांसी, संवाददाता बड़ागांव थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पारीछा थर्मल पावर प्लांट में इलेक्ट्रीशियन का शव नाले में बाइक समेत मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार को जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों की चिंता हुई। उन्होंने प्लांट में सूचना दी। कैमरे चेक करने पर घटना की जानकारी। जिस पर परिजनों ने नाराजगी जताई। बताई में समझाकर मामला शांत कराया। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना शाहजहांपुर के बजेरा स्टेट व हाल कस्बा पारीछा में किराए के मकान में रहने वाले रामेश्वर (45) बेटा नंदराम कोरी एक कंपनी से कांटेक्ट पर पारीछा थर्मल पावर प्लांट में इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करता था। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर गया था। इसके बाद घर लौटकर नहीं आया। देर रात वह अपनी मोपेड़ समेत घर आते वक्त प्लांट में ही एक नाले में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने प्लांट में सूचना दी। कैमरे चेक करने और थम्ब हाजिरी देखी गई। लेकिन, रामेश्वर वहां से जाता दिखाई नहीं दिया। इसी बीच प्लांट में कुछ लोगों ने नाले में उसका शव मोपेड़ समेत पड़ा देखा तो दंग रह गए। जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्लांट में मौजूद अफसर व वहां तैनात जवान पहुंचे। सूचना पर बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। शव को बाहर निकलवाया। परिजनों को खबर की गई तो उन्होंने नाराजगी जताई। अनहोनी की बात की। बाद परिजनों को कांटेक्ट कंपनी के अफसरों से बातचीत कर समझाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें