Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsShock in Jhansi 39-Year-Old Man Commits Suicide by Poisoning in Todifatehpur

42 वर्षीय युवक ने जहर खाकर दी जान

Jhansi News - झांसी के टोडीफतेहपुर में 39 वर्षीय जानकी प्रसाद कुशवाहा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर से बाहर गए थे और लौटने पर उनकी तबियत बिगड़ गई। पत्नी को जहर खाने की बात बताने पर वह घबरा गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 26 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
42 वर्षीय युवक ने जहर खाकर दी जान

झांसी, संवाददाता टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र में सनसनी खेज मामला सामने आया है। मोहल्ला तालपुरा में 39 वर्षीय युवक ने जहर खाकर जान दे दी। इससे पहले उसने फोन पर घटना के बारे में बताया तो परिजनों के पैरों तले जमीन सरक गई। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

कस्बा टोडीफतेहपुर के मोहल्ला तालपुरा निवासी जानकी प्रसाद कुशवाहा (42) बेटा सीताराम कुशवाहा अपनी पत्नी हरकुंवर के साथ रहते थे। उनका कोई बच्चा नहीं था। बीती देर शाम वह घर से किसी काम की कहर निकले थे। वहां उन्होंने विषाक्त गटक लिया। कुछ देर बाद वह घर पर पहुंचे तो उनकी तबियत बिगड़ गई। यह देख पत्नी घबरा गई। उन्होंने जैसे ही पत्नी को जहर खाने की बात कही तो वह घबरा गई। और रोने बिलखने लगी। शोर सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इस बीच परिजन भी पहुंच गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां से मऊरानीपुर सीएचसी भेज दिया गया। यहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां लाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। जिससे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की मानें तो उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया कुछ पता नहीं है। देर शाम जब घर आए तो तबियत खराब थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें