Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़झांसीSevere Accident on Jhansi-Kanpur Highway Car Crashes into Truck Six Injured Including Mother and Daughter

ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत छह घायल, 5 नाजुक

ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत छह घायल, 5 नाजुकट्रक कार को 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया झांसी-कानपुर एनएच पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास हुआ हादसाअहमद

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीSat, 23 Nov 2024 07:35 PM
share Share

ट्रक में घुसी कार, मां-बेटी समेत छह घायल, 5 नाजुक ट्रक कार को 100 मीटर दूर तक घसीटता ले गया

झांसी-कानपुर एनएच पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा

अहमदाबाद से दो कारों में सवार होकर परिजन जौनपुर जा रहे थे

अचानक ट्रक चालक के ब्रेक लेने से हुआ हादसा

फोटो नंबर : ट्रक मे ंपीछे से घुसी कार।

फोटो नंबर : हादसे के बाद सड़क पर घायल पडे़ महिलाएं-पुरुष, बच्चे।

फोटो नंबर : घायलों को अस्पताल भिजवाती पुलिस।

फोटो नंबर : घायलों को असपताल ले जाती पुलिस।

झांसी, संवाददाता

खजुराहो एनएच एन शुक्रवार को हुए हादसे में तीन कलाकारों की मौत का गुम अभी कम भी नहीं हुआ था कि शनिवार कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर हाइवे पर कुम्हरार ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर के बाद ट्रक कार को फंसाकर करीब 100 मीटर तक घसीटता ले गया। जिससे मां-बेटी समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अचानक ट्रक चालक के ब्रेर ले लेने से हादसा हुआ है।

अहमदाबाद से दो कार में सवार होकर करीब 11 लोग झांसी-कानपुर हाईवे से सगाई समारोह में शामिल होने जौनपुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गांव बादलपुर जा रहे थे। जैसे ही दोनों गाड़ी के चालक मोंठ में कुम्हरार हाईवे ओवरब्रिज पर पहुंचे। तभी आगे जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक ले लिए। जिससे रफ्तार अधिक होने की वजह से एक कार चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं कार पीछे से ट्रक में फंस गए। हादसे में बाद में आस्था (16) बेटी प्रमोद, सेजल (18) बेटी प्रमोद, माधुरी (40) पत्नी शशिकांत, रिंकी (38) पत्नी प्रमोद तथा सन्तराम (48),इंद्रदेव बेटा कृष्ण देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौड़े। इस बीच करीब 100 मीटर ट्रक में कार फंसकर घिसटती चली गई। सूचना कोतवाली मोंठ थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा, अतिरिक्त निरीक्षक कमल प्रताप सिंह, एसआई अशोक कुमार, वन्दना कश्यप, राजेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत पुलिस वाहन तथा एम्बुलेन्स से सीएचसी मोंठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहाँ पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। थाना पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सगाई समारोह में जा रहे थे परिजन

घायल इंद्रदेव ने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद में रहकर व्यापार करते हैं। अपने परिवार के साथ जौनपुर जनपद में विंध्याचल थाना क्षेत्र के गांव बादलपुर में एक सगाई समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। एक कार में परिवार की आस्था, सेजल, माधुरी, रिंकी, तथा सन्तराम सवार थे। जिनकी हालत नाजुक है। इसके अलावा इंद्रदेव को भी कम चोटें आई। वहीं दूसरी कारर में हर्ष, सुधा, रिया, प्रमोद और कृष्ण देव सहित अन्य लोग सवार थे।

आधा घंटा जाम रहा हाइवे

झांसी-कानपुर एनएच पर हुए हादसे के बाद वहां तगड़ा जाम लग गया। दोनों वाहन सड़क पर ही पड़े रहे। वहीं घायल चीख रहे थे। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने वाहनों को कड़ी मशक्कत के बाद अलग कराया। इस बीच वाहनों की दूर-दूर तक कतारें लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

100 मीटर घसिटती चली गई कार

झांसी-कानपुर एनएच पर हुए हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। चश्मदीदों की मानें तो आगे जा रहे ट्रक से टकराकर, पीछे कार फंस गई और करीब सौ मीटर तक ट्रक उसे घसीटता ले गया। एक ढा़बा के सामने ट्रक चालक ने ब्रेक लगाए। इसके बाद लोगों को दिल दहल उठा। मौके पर पहुंचे समाजसेवी कृष्ण कुमार केके सर कुछ घायलों को निजी वाहन से स्वास्थ्य केन्द्र ले गये।

चीख-पुकार से दहला हाइवे

शुक्रवार को झांसी-खजुराहो एनएच पर बंगरा के पास हुए हादसे में तीन कलाकारों की मौत का गम अभी कम भी नहीं हुआ था तो एक बार फिर तेज रफ्तार कार ट्रक में घुस गई। चश्मीदीदों की मानें हादसा बेहद दर्दनाक था। चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। लोग मदद को दौड़े। यहां आकर देखा तो घायल दूर-दूर तक पड़े थे। खून बह रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें