सामाजिक उद्यमी समाज की जरूरत प्रो. तिवारी
झांसी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने विश्व उद्यमी दिवस पर उद्यमी मानसिकता पर सेमिनार आयोजित किया। प्रो. ए.के. तिवारी और मनीष सेंगर ने युवाओं को प्रेरित किया। राम विलास होटल और विश्वविद्यालय के बीच...
झांसी,संवाददाता बुविवि के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट सेल द्वारा विश्व उद्यमी दिवस पर उद्यमी की मानसिकता वास्तविकता की दृष्टि विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीन ऑफ कॉमर्स, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, प्रो. ए.के. तिवारी रहे। उन्होंने कहा, असली उद्यमी समस्या समाधानकर्ता होते हैं।
उन्होंने विंस्टन चर्चिल की पंक्तियों का भी उल्लेख किया बिना उत्साह खोए असफलता से असफलता की ओर जाना ही सफलता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए भारत और दुनिया के कुछ नामी युवा उद्यमियों का भी जिक्र किया। मुख्य वक्ता राज महल और राम विलास होटल के एमडी मनीष सेंगर ने युवाओं को उद्यमी जीवन के बारे में प्रेरित करने के लिए अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताया।
राम विलास होटल और बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किये गये। विशिष्ट वक्ता सुनील कुमार सीओ मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड ने युवाओं को अपने संचार कौशल में सर्वश्रेष्ठ होने और अपने काम में लगनशील रहने के लिए कहा। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कला संकायाध्यक्ष प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा, कुछ नया करने का जज़्बा, उसके लिए आज का दिन है, नये रास्ते तलाशना आज का दिन है।
विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने स्टार्ट-अप विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में महिला सुरक्षा आधारित स्टार्ट-अप, प्रोटेकबैंड ने पहला स्थान प्राप्त किया, उद्यमशीलता मार्गदर्शन आधारित स्टार्ट-अप स्किल परडॉक्स ने दूसरा और ई-लाइब्रेरी आधारित स्टार्ट-अप ई-एथेनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान कई अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।