आज रात पहुंचेगी सनातन हिंदू पदयात्रा
आज रात पहुंचेगी सनातन हिंदू पदयात्राफोटो नंबर 09 पदयात्रा के ठहराव को लेकर गांव छाती पहाड़ी पर होती तैयारी।झांसी (मऊरानीपुर), संवाददातासनातन हिंदू एकता
आज रात पहुंचेगी सनातन हिंदू पदयात्रा फोटो नंबर 09 पदयात्रा के ठहराव को लेकर गांव छाती पहाड़ी पर होती तैयारी।
झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में बागेश्वर धाम से चलकर ओरछा धाम जा रही नौ दिवसीय सनातन हिंदू पदयात्रा का आगमन 24 नंबवर की शाम को गांव छाती पहाड़ी के समीप बने पहाड़ी बांध के रेस्ट हाउस पर आकर रात्रि को भोजन प्रसादी उपरांत विश्राम करेंगे।
यात्रा को लेकर आस पास के खेतों को समतलीकरण करके बड़े आकार में टेंट लगाया जा रहा है। साथ ही भोजन प्रसादी बनने को लेकर भी तैयारियां जोरों पर चल रही है। वही 25 नवंबर की सुबह उत्तर प्रदेश की सीमा में बाबा बागेश्वर पीठाधीश्वर की पदयात्रा प्रवेश कर ग्राम पंचायत देवरीघाट, भंडरा, खिलारा गांव होते हुए दोपहर को ग्राम भदरवारा में झांसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे बनाये गए पांडालों में भोजन प्रसादी ग्रहण करने के बाद मऊरानीपुर फोरलेन किनारे बने ग्रामोदय विद्यालय में पड़ाव के साथ ही रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके चलते समिति तथा प्रशासन द्वारा तैयारियों को लगभग अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।