नौ दिनों में हुआ 160 किमी का लंबा सफर
Jhansi News - नौ दिनों में हुआ 160 किमी का लंबा सफरफोटो नंबर 22 यात्रा के दौरान लहराया राष्ट्रीय ध्वज व उमउ़े भक्त।झांसी, संवाददाताछतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरू हु
नौ दिनों में हुआ 160 किमी का लंबा सफर फोटो नंबर 22 यात्रा के दौरान लहराया राष्ट्रीय ध्वज व उमउ़े भक्त।
झांसी, संवाददाता
छतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरू हुई सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का 160 किमी लंबा सफर नौ दिनों में पूरा हुआ। अंतिम पड़ाव ओरछा तिगैला रहा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर भारी मात्रा में यूपी-एमपी पुलिस फोर्स तैना रहा।
यात्रा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के निर्देश उनकी टीम साथ चल रही थी। यही नहीं ट्रकों में पदयात्रियों के रुकने, ठहरने, खाने-पीने के इंतजाम थे। जहां पर पड़ाव होता था इसके 24 घंटे पहले टीम पहुंचती थी। करीब 120 से 150 कारीगर एक से सवा लाख भक्तों के लिए खाना तैयार करते थे। टीम में हलवाईयों के साथ फूड इंस्पेक्टर भी थे। जो क्वालिटी की लगातार जांच करते चल रहे थे। इसके अलावा कई ट्रकों में शामियाने का सामान साथ चल रहा था। वह भी पड़ाव के 24 घंटे पहले पहुंचता था और तैयारियां शुरू कर देता था। शुक्रवार को यात्रा में पृथ्वीपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ओरछा सहित अन्य थानों की फोर्स भी बुलवाई गई थी। इसके अलावा यूपी के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, बस्ती, कालपी, उरई, मोंठ, समथर, चिरगांव, बड़ागांव व एमपी से शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, इंदरगढ़, डबरा, मुरैना, धौलपुर, आगरा सहित अन्य इलाकों से भक्त पहुंचे। उन्होंने रामराजा सरकार के दर्शन किए और यात्रा में शामिल होना अपना सौभाग्य की बात बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।