यात्रा से थमा रहा झांसी-खजुराहो एनएच
Jhansi News - यात्रा से थमा रहा झांसी-खजुराहो एनएच शाम ओरछा तिगैला पास करना हुआ मुश्किलफोटो नंबर 09 यात्रा को लेकर फूलों की पंखुड़ियां चुनते भक्त।फोटो नंबर 21 बरुआसा
झांसी, संवाददाता गुरुवार की देर रात महंत पं. धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा ओरछा तिगैला पहुंची। इसके बाद यहां से निकलना मुश्किल हो गया। इससे पहले दिन भर झांसी-खजुराहो एनएच से वाहन नहीं निकल सके। बस, ट्रक, टैक्सी टेंपो को गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा रूट तय करना पड़ा।
गुरुवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक छतरपुर एवं मऊरानीपुर से झांसी की तरफ आने वाले बड़े, भारी वाहन मऊरानीपुर - रूपा धमना ( झांकरी) अंडरपास से रेवन, भसनेह होते हुए गुरसराय मार्ग से राम नगर तिराहा से बाएं मुड़कर चिरगांव पर कानपुर-झांसी हाईवे मार्ग से मिलते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे या गुरसराय से पूंछ कानपुर झांसी हाईवे मार्ग को अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी रास्ते से वापस आएंगे। छतरपुर से मऊरानीपुर, रानीपुर या जतारा, टीकमगढ़, ललितपुर, तालबेहट, बबीना की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन मऊरानीपुर - रूपा धमना ( झांकरी) अंडरपास से बाये मुड़कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। वहीं शुक्रवार को छतरपुर, खजुराहो, मऊरानीपुर से झांसी की तरफ आने वाला छोटे चार पहिया वाहन मुड़ारा अंडरपास से दाहिने मुड़कर गढ़कुड़ार होते हुए आड़ी सड़क पर मिलते हुए बाए मुड़कर सेंदरी होते हुए महेबा कट पर कानपुर-झांसी हाईवे मार्ग से मिलते हुए अथवा आड़ी सड़क पर मिलते हुए दाहिने मुड़कर टहरौली होते हुए अपने गंतव्य स्थल को जा सकेंगे।
मप्र जाकर यूपी आएंगे वाहन
छतरपुर, खजुराहो, मऊरानीपुर से झांसी की तरफ आने वाले छोटे चार पहिया वाहन निवाड़ी तिगैला अंडरपास से बाए मुड़कर निवाड़ी से होते हुए बरुआसागर या पृथ्वीपुर, निवाड़ी जा सकेंगे। 28 नवंबर को 15.5 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा ओरछा तिगैला पहुंचेगी। यहां रात्रि विश्राम होगा। अगले दिन यात्रा ओरछा धाम पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।