राम के नाम से जीवन सफल होकर मुक्त हो जाता है: संत विजय कौशल
Jhansi News - राम के नाम से जीवन सफल होकर मुक्त हो जाता है: संत विजय कौशलश्रीराम कथा के 5वें दिन राम विवाह का प्रसंग सुनाया, बोले राम विवाह का वैभव देख ब्रह्मा जी ह
झांसी,संवाददाता दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सेवा प्रकल्प हेतु समर्पित श्री राम कथा के 5वें दिन कथा व्यास संत विजय कौशल महाराज ने राम विवाह का प्रसंग सुनाते हुए जनकपुर के अद्वितीय वैभव का उल्लेख किया। कहा, राम विवाह पर जनकपुर के नर नारियों का भाव और स्वागत अद्भुत था, वहीं जानकी द्वारा महाराज जनक की प्रतिष्ठा के अनुरूप व्यवस्था हेतु रिद्धि सिद्धि को आदेश दिया कि दिव्यता में कहीं कोई कमी न रहे। उसे देखकर मानव रूप में आए देवता व ब्रह्मा जी भी अचंभित रह गए और उन्होंने कहा कि यह रचना तो मेरे द्वारा नहीं रची गई,क्या कोई दूसरा ब्रह्मा आ गया?
मुस्तरा रेलवे स्टेशन रोड पर गणेश एनक्लेव में चल रही श्रीराम कथा में कथा व्यास ने राम विवाह का वैभव देखकर ब्रह्मा जी से शंकर जी ने कहा कि आप भावपूर्ण होकर आनंद ले, यह सब ना सोचें। बारात में राम जी घोड़े पर विराजे हैं। घोड़ा काम का प्रतीक है और राम यदि उस पर बैठे हैं, तो काम वासना भी पथ भ्रष्ट नहीं कर सकती। काम भी सद्गति दिला सकता है अर्थात काम का भाव सेवा संस्कार में परिवर्तित हो जाता है और जीव राम के माध्यम से जीवन सफल बनाकर मुक्त हो जाता है। जनक जी के गुरु सतानंद जी ने जनक जी से कहा कि कन्यादान का समय आ गया महाराज,तब जनक जी रोने लगे तो पूज्य गुरु जी ने कहा की बेटी का पिता जीवन में दो बार ही रोता है एक कन्यादान के समय और दूसरी बार ज़ब बेटी को विदा करता है। राम विवाह के साथ ही भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न का विवाह भी संपन्न हुआ,विवाह के पश्चात विविध प्रकार के ज्योनार हुई इनका अत्यंत रोचक वर्णन किया गया। इस मौके पर मुख्य अजमान राजेश यादव एवं संतोष सिंह परिहार, अमित अवस्थी,आनंद अग्रवाल,श्रीमती संध्या जितेंद्र सिंह आदि लोगो ने व्यास पीठ का पूजन कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहां की हम सबको जागरूक होना चाहिए साथ ही मुखर होकर बोलना भी चाहिए क्योंकि दुनिया में धर्म के नाम पर हत्याएं की जा रही हैं। बांग्लादेश के हिंदू अनेक यातनाएं सह रहे हैं। पाकिस्तान में हिंदू एक प्रतिशत से भी कम बचे हैं। दुनिया किसी के बिना भी चल सकती है परंतु सनातन धर्म के बिना नहीं चल सकती है भारत तभी तक है जब तक के हिंदू बहुमत में है। इस अवसर पर रामाशीष गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ,रघुराज प्रताप सिंह राजाभैया,पूर्वमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मिशन संस्थापक अध्यक्ष आशीष गौतम, रवि शर्मा सदर विधायक,श्रीमती मनीषा अनुरागी विधायिका राठ, जवाहर सिंह राजपूत विधायक गरौठा, डॉ रश्मि आर्या विधायक मऊरानीपुर, ,मूलचंद निरंजन विधायक माधौगढ़, श्रीमती अनुराधा शर्मा, प्रदीप सरावगी, पंकज सिंह दिल्ली,भरत बाबा,दिल्ली रामनरेश तिवारी किसान मोर्चा,सुंदर सिंह परीछा,पूर्व एमएलसी ,जगदीश अग्रवाल उरई,अवधेश सिंह,मिशन की राष्ट्रीय महिला सह संयोजिका अपर्णा,झाँसी अंचल सह संयोजक बद्री प्रसाद त्रिपाठी, ,युवा अंचल संयोजक अनिरुद्ध रावत, ग्रामीण संयोजक श्री केशव सिंह,महानगर युवा संयोजक उपेंद्र बबेले, संजीव श्रृंगीऋषि,हल्लू भैया ,शैलेंद्र यादव, दीपू पटेल सुट्टा,विपिन यादव, बजरंग चौधरी राजस्थान,रिंकू सिंह,चंद्रकांत अवस्थी,आदित्य अवस्थी, छत्रसाल सोनीप्रधानाचार्य,उदयभान भगत जी, डुड़ी,हर्ष कुशवाहा,,सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु,मातृशक्ति उपस्थित रहे ।संचालन दिव्य प्रेम मिशन के ट्रष्टि डॉ जगदीश सिँह चौहान ने एवं आभार मिशन महानगर संयोजक रामकिशन निरंजन ने व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।