Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsRPF Takes Action Against Illegal Vendors in Garib Rath Express

गरीब रथ में आरपीएफ ने मैनेजर सहित 9 अवैध बैंडर पकड़े

Jhansi News - गरीब रथ में आरपीएफ ने मैनेजर सहित 9 अवैध बैंडर पकड़ेआईआरसीटीसी ने दी थी ट्रेन साइड बैंडिंग की अनुमति, बिना प्रपत्र चढ़ गए बैंडरझांसी,संवाददातागरीब रथ एक

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 5 Feb 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
गरीब रथ में आरपीएफ ने मैनेजर सहित 9 अवैध बैंडर पकड़े

झांसी,संवाददाता गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्रियों के खान-पान सुविधा को लेकर आईआरसीटीसी द्वारा दी गई ट्रेन साइड वेण्डिंग के मैनेजर सहित 9 बैंडरों के खिलाफ आरपीएफ ने अवैध वेण्डिंग के तहत कार्रवाई कर दी। आरपीएफ की माने तो मैनेजर सहित सभी 9 बैंडरों के पास वेण्डिंग सम्बंधी प्रोपर दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे। हालांकि आरपीएफ की कार्रवाई के बाद झांसी से चैन्नई तक यात्रियों को ट्रेन में खान-पान सुविधा नहीं मिल सकी।

हजरत निजामुद्दीन से चलकर चैन्नई जा रही ट्रेन नम्बर 12612 गरीब रथ एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान आरपीएफ ने कोच में वेण्डिंग करते हुए युवक को पकड़ लिया। वेण्डिंग सम्बंधी मेडिकल व रेलवे के बैंडर अधिकार पत्र सम्बंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आरपीएफ ने मैनेजर से पूछताछ की। मैनेजर ने बताया कि उसे 01 फरवरी से 30 अप्रैल तक ट्रेन साइड बैंडिंग का ठेका दिया गया है। उसने इस सम्बंध में अनुबंद्ध पत्र दिखाया, लेकिन पूरे स्टॉफ के पास मेडिकल से लेकर पुलिस सत्यापन रिपोर्ट व आईआरसीटीसी द्वारा बैंडर व हेल्पर की लिस्ट से उनके नाम भी नहीं मिल सके। ऐसे में आरपीएफ ने सभी को अवैध बैंडर मानते हुए मैनेजर सहित 9 बैंडरों पर रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर जुर्माना भरने पर छोड़ दिया। इधर सभी कर्मचारियों पर कार्रवाई के बाद गाड़ी चैन्नई तक बिना बैंडर रवाना हो गई।

कुम्भ मेला को लेकर यात्रियों की भीड़ में अराजकता फैला रहे दो कुलियों पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आर के कौशिक ने रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई कर दी। उक्त कुली ट्रेन आने के बाद यात्रियों को कोच में सीट उपलब्ध कराने में अवरोध पैदा कर रहे थे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्लेटफार्म पर कुलियों की हरकतों को देख मोहम्मद समर व मोहम्मद अजहर को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई दी। इंस्पेक्टर ने कहा कि दोनों कुली यात्रियों को कोच में सीट के लिए अवरोध पैदा कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें