बागेश्वरधाम यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन
बागेश्वरधाम यात्रा को लेकर रूट डायवर्जनझांसी। बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित पदयात्रा को लेकर रूट डायवर्जन कि
बागेश्वरधाम यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन झांसी। बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 25 से 28 नवम्बर तक आयोजित पदयात्रा को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। सीओ ट्रेफिक अशोक अग्रहरि ने बताया कि 25 नवम्बर को छतरपुर से आने वाले वाहनों को धसान नदी से पहले छाती पहाड़ी सर्विस रोड अण्डर पास से दाहिने मुड़कर हरपालपुर, पनवाड़ी, राठ होते हुए दकोरे के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से निकाले जाएंगे। कानपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को जिनकों छतरपुर की ओर जाना है, उन्हे उरई के आगे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से डकोर के पास उतरकर राठ, पनवाड़ी, हरपालपुर होते हुए छाती पहाड़ी अण्डर पास सर्विस रोड से मऊरानीपुर-खजुराहो हाइवे मार्ग से निकाले जाएंगे। ग्वालियर, झांसी, से मऊरानीपुर, छतरपुर, खजुराहो की तरफ जाने वाले यात्रायात दिगारा बॉयपास पर पूर्णत: बंद रहेगा। कानपुर चुंगी से ओरछा, पृथ्वीपुर, जतारा, टीकमगढ, सागर आदि के जाने वाले सभी प्रकार के वाहन ओरछा तिगाला होते हुए जा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।