Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsRobbery at PNB Bank Area Masked Thief Steals Jewelry Worth Lakhs in Jhansi

दिन-दहाड़े मकान से नकाबपोश ने उड़ाए लाखों के जेवरात

Jhansi News - दिन-दहाड़े मकान से नकाबपोश ने उड़ाए लाखों के जेवरात काले कपड़ों में आया नकाबपोश वारदात को अंजाम दे हुआ फरारघर के लोग अपने कामों में रहे व्यस्त, बच्चे ने

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीTue, 7 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

झांसी, संवाददाता सकरार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार दिन-दहाड़े पीएनबी बैंक के पास काले कपड़ों में आया नकाबपोश ने एक घर से अलमारी का लॉकर तोड़ सोने-चांदी के करीब तीन के जेवरात ले उड़ा। बच्चे ने जब देखा तो घटना की जानकारी हो सकी। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कस्बा सकरार के पीएनबी बैंक के पास रहने वाले हरिमोहन पटेरिया बेटा स्व. सीताराम पटेरिया ने मंगलवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर के बाहर बैठे थे। तबियत खराब होने की वजह से उनकी मां अंदर कमरे में लेटी हुई थी और पत्नी नहाने गई थी। बच्चे टीवी देख रहे थे। तभी एक बदमाश घर में घुसा और गोदरेज का लॉकर खोला। इसके बाद उसने पूरी अलमारी खंगाल डाला। उसमें रखे सोने की चैनें सहित अन्य जेवरात लेकर चंपत हो गया। इसी बीच नहा रही पत्नी को कुछ आवास सुनाई तो उन्होंने बेटे लक्ष्य को बुलाया। बेटे ने कमरे में देखा तो काले रंग के कपड़े पहले नकाबपोश घर के पीछे बने दरवाजे से भाग रहा था। इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शोर सुनकर हरिमोहन पहुंचे तो अंदर मां के कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। साथ ही जिस कमरे में गोदरेज रखी हुई थी, वहां देखा तो लॉकर से ढाई-तीन लाख की कीमत के सोने चांदी के आभूषण गायब थे। इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस की मानें तो बदमाश की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पीड़ित के बेटे लक्ष्य ने बताया कि एक काले रंग के कपड़े पहले व्यक्ति नजर आया। उसने मुंह पर काला कपड़ा बांध रखा था। स्पोट्र्स शूज पहने था। जब उसे देखा तो वह अंदर से कमरे से भाग रहा था। इसके बाद पिता को बुलाया तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। हरिमोहन ने बताया कि करीब ढाई-तीन का माल पार हुआ है। वहीं घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि पिछले महीने में थाना क्षेत्र में चोरियां हुई हैं। उनमें से अब तक किसी का खुलासा नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें