अखंड रामायण पाठ तो कहीं ‘..दशरथ राज दुलारे राम
Jhansi News - अखंड रामायण पाठ तो कहीं ‘..दशरथ राज दुलारे रामगांवों से लेकर शहर तक मठ-मंदिरों में शुरू हुए अनुष्ठानझांसी, संवाददाता..अखंड रामायण, भक्ति धुनों पर चौप
झांसी, संवाददाता ..अखंड रामायण, भक्ति धुनों पर चौपाईयां तो कहीं रामधुन ‘श्रीराम जय राम जय, जय राम, दशरथ राज दुलारे राम। अयोध्या में भगवान प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरे होने पर मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान जारी हैं। शहर में रामभक्तों द्वारा लगातार कहीं हनुमान चालीसा पाठ तो कहीं अखंड रामधुन की गई।
बुधवार को मोहल्ला सीपरी, सदर, बड़ाबाजार, नगरा, नैनागढ़, खातीबाबा, बिसाती बाजार, भारती माता मंदिर, ईसाइटोला, ब्रह्ननगर कॉलोनी, शास्त्री नगर, कमल सिंह कॉलोनी, महावीरपुरा, नैनागढ़, खैरा, महेंद्रपुरी कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर स्थित मंदिरों में जय जय श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष घर-घर पहुंचे। धार्मिक अनुष्ठान हुए। मुरली मनोहर मंदिर, परसठ स्थित श्री रघुनाथ जी मंदिर, लक्ष्मीगेट बाहर श्री श्री राम मंदिर, मुरलीमनोहर मंदिर, सीपरी स्थित राम-जानकी मंदिर, रेलवे वर्कशॉप स्थित राम मंदिर, श्री श्री सखी के हनुमान स्थित राम मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, बड़ाबाजार स्थित राम मंदिर, जानकी मंदिर, अवध विहारी, कारगिल पार्क स्थित मंदिरों में भी सुबह भगवान का श्रृंगार बाद मंगल आरती की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।